(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gorakhpur News: 'रवि किशन ने हथिया लिया मकान..', सीएम योगी ने की बीजेपी सांसद की खिंचाई, जमकर लगे ठहाके
Yogi Adityanath News: सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर में मजाकिया अंदाज देखने को मिला जहां एक कार्यक्रम में उन्होंने बीजेपी सांसद रवि किशन की मंच से जमकर खिंचाई की.
Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैसे तो अपने सख्त तेवरों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन गोरखपुर से सांसद रवि किशन के साथ वो अक्सर हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में दिखाई देते हैं. गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी का ऐसा ही अंदाज देखने को मिला, जब वो रवि किशन की खिंचाई करते दिखाई दिए.
सीएम योगी ने गोरखपुर में हुए विकास का जिक्र करते हुए कहा, आज रामगढ़ ताल में लोग घूमने के लिए आते हैं लेकिन एक समय में लोग इसके नाम से भी डरते थे. उन्होंने कहा कि अब तक रवि किशन ने भी यहां एक घर हथिया लिया है, जिसके बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्होंने पैसों से लिया है.
सीएम योगी ने ली चुटकी
सीएम योगी ने कहा, "आज रामगढ़ ताल फिल्म शूटिंग और सेल्फी का बेहतरीन प्वाइंट बना हुआ है. लोग परिवार के साथ घूमने के लिए जाते हैं. पहले रामगढ़ ताल का नाम लेने पर लोग डरते थे. गोरखपुर कोई भी वीआईपी आता था गोरखपुर में और सर्किट हाउस में ठहराना होता था तो हम पहले ये व्यवस्था करते थे कि वहां पीएसी है या नहीं. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है या नहीं."
मुख्यमंत्री ने रवि किशन की खिंचाई करते हुए कहा, "आज तो रामगढ़ ताल के ही ठीक किनारे रवि किशन जी ने एक मकान हथिया लिया है. पैसा दिया है, उन्होंने.. पैसों से खरीदा है." सीएम योगी ने आगे कहा, "बहुत सुंदर मकान बनाया है. आप में से कितने लोग गए उनके घर में.. उन्होंने कुछ खिलाया...अगली बार भोजन के लिए बुलाएंगे. इसलिए आप वहां उनके साथ फिल्म में शूटिंग में भी भाग लीजिए और वहां शानदार भोजन भी खाई...देखिए इतनी सुविधा आपको बैठे-बैठे ही मिल गई.
सीएम योगी की ये बात सुनकर वहां मौजूद लोग भी हंस पड़े. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब यहां आधुनिक से ट्रैफिक की मॉनिटरिंग की जा रही है. अगर रवि किशन भी जल्दबाजी में सिग्नल तोड़ते हैं तो उनके मोबाइल फोन पर भी चालान पहुंच जाएगा.
Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव के साथ नहीं बनी बात तो मायावती ने दिया उपहार! बस एलान बाकी