Firozabad Dengue Deaths: डेंगू से हुई मौतों के बाद सीएम योगी ने फिरोजाबाद में अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- जांच होगी
Firozabad Dengue Deaths: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को फिरोजाबाद में मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती बच्चों से मुलाकात की.
Firozabad Dengue Deaths: फिरोजाबाद में वायरल और डेंगू बुखार से हुई मौतों के बाद सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेडिकल कॉलेज और मोहल्ला सुदामा नगर में निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने हॉस्पिटल में पहुंचकर भर्ती बच्चों से मुलाकात की और उनकी सेहत के बारे में जाना. इसके साथ ही सभी अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसके बाद वह सुदामा नगर गए जहां जिन बच्चों की मौत हुई है और उनके परिवार वालों से मिले. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 32 बच्चों सहित कई लोगों की मौत हुई है. मौत का कारण संदिग्ध है. उन्होंने कहा कि जांच कराई जा रही है कि मौत डेंगू से ही हुई है या कोई अन्य कारण है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की 18 तारीख को यहां पर डेंगू का पहला मामला देखने को मिला था. जिसके बाद तेजी से कई मोहल्लों में डेंगू से संदिग्ध कई संबंधित मामले देखने को मिले. उनका कहना है कि स्थानीय स्तर पर जागरूकता का अभाव था, लोग निजी स्तर पर प्राइवेट हॉस्पिटलों में उपचार करा रहे थे. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को जब इसकी जानकारी हुई तब उन्होंने इसके बारे में अधिकारियों को अवगत कराया.
योगी आदित्यनाथ का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में डेंगू को लेकर इससे फ्रेडवार्ड बनाया गया है,18 तारीख को वार्ड बनाया गया था. वह इसी के लिए सुरक्षित बनाया गया था, मेडिकल कॉलेज में तीन मौतें हुई जो पहले से दो ब्रॉडडेथ थी. एक दुखद मौत यहां पर बच्चे की हुई है. आगरा में भी घरों में और अन्य क्षेत्रों में कुल 32 बच्चों की और 7 बड़ों की मौत हुई है. उनका कहना है कि संबंधि मामले में जांच करने के लिए सर्विलांस की एक टीम को यहां पर भेजा जाएगा. जो इस बात की जानकारी जुटाएगी कि यह सारे मामले डेंगू से जुड़े हुए हैं कि अन्य कोई मामला है, जिससे हम उसकी गहराई तक जा सकें. मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त मात्रा में मेन पावर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः