सीएम योगी ने दिए निर्देश, कहा- हर जिले में कोविड और गैर कोविड रोगियों के लिए हो 'टेलीकंसल्टेशन' की व्यवस्था
सीएम योगी ने कहा कि कोविड के संबंध में भ्रांतियों को दूर करने और जागरूकता उत्पन्न करने में भी निजी क्षेत्र के चिकित्सक, आईएमए और नर्सिंग होम एसोसिएशन अपना सक्रिय योगदान दें. हर जिले में कोविड और गैर कोविड रोगियों के लिए 'टेलीकंसल्टेशन' की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हर जिले में कोविड और गैर कोविड रोगियों के लिए 'टेलीकंसल्टेशन' (फोन से परामर्श) की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने डिजिटल माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और नर्सिंग होम एसोसिएशन के साथ कोविड-19 की स्थिति के संबंध में संवाद किया.
'टेलीकंसल्टेशन' की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आईएमए और नर्सिंग होम एसोसिएशन के चिकित्सकों की तरफ से मण्डलायुक्तों, अपर निदेशक स्वास्थ्य तथा स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय करते हुए प्रत्येक जिले में कोविड और गैर कोविड रोगियों के लिए 'टेलीकंसल्टेशन' की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
संक्रमण की चुनौती का सामना करना है
सीएम योगी ने कहा कि कोविड के संबंध में भ्रांतियों को दूर करने और जागरूकता उत्पन्न करने में भी निजी क्षेत्र के चिकित्सक, आईएमए और नर्सिंग होम एसोसिएशन अपना सक्रिय योगदान दें. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में सफलता मिलने में सभी का सक्रिय सहयोग और योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि, ''एक बार फिर इस आपदा के समय में हम सभी को धैर्य पूर्वक संक्रमण की चुनौती का सामना करना है.''
सफलता की कहानियां प्रसारित-प्रचारित की जाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में कोविड को परास्त करने वालों की सफलता की कहानियां प्रसारित-प्रचारित की जाएं जिससे जनता जागरूक भी होगी और उसके अंदर का भय समाप्त होगा.
सरकार करेगी व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''सभी कोविड संक्रमित गम्भीर मरीजों की देखभाल के लिए बिस्तर उपलब्ध कराए जाएं. यदि सरकारी अस्पताल में बिस्तरों की व्यवस्था ना हो पाए, तो निजी अस्पतालों में बिस्तरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. अगर मरीज भुगतान करने में असमर्थ है, तो इसकी व्यवस्था राज्य सरकार करेगी.''
ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है
सीएम योगी ने दावा किया कि प्रदेश में आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है और ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से ऑक्सीजन टैंकर्स लाए जा रहे हैं. हवाई सेवा के माध्यम से भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि सात संस्थाओं के माध्यम से प्रत्येक अस्पताल में ऑक्सीजन ऑडिट की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: