Gorakhpur News: पैसों की तंगी की वजह से नहीं रुकेगा इलाज, जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी ने दिए निर्देश
Yogi Aditynath Janta Darshan: सीएम योगी ने साफ कहा कि, जमीन कब्जाने में पेशेवर प्रवृत्ति वालों को भू माफिया के रूप में चिन्हित कर सख्ती की जाए, जो एर नज़ीर बन सके.
Yogi Aditynath Gorakhpur Visit: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे दिन सोमवार को लोगों से मुलाकात की और जनता दर्शन के दौरा उनकी समस्याएं सुनीं. सीएम योगी ने लोगों की परेशानियां सुनकर अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण उनकी सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से लेते हुए उनका समाधान त्वरित और संतुष्टिपरक तरीके से कराना सुनिश्चित कराएं.
सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 200 लोगों से मुलाकात की. मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में सभी लोगों को कुर्सियों पर बिठाया गया था. जिसके बाद सीएम योगी खुद लोगों तक गए और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना. जनता दर्शन में कुछ महिलाएं जमीन से जुड़े विवादों में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची थीं. कुछ की शिकायत थी कि दबंग उनकी जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. इन सब शिकायतों को सीएम ने तसल्ली से सुना और अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
सीएम योगी ने साफ कहा कि, जमीन कब्जाने में पेशेवर प्रवृत्ति वालों को भू माफिया के रूप में चिन्हित कर सख्ती की जाए. किसी भी गरीब की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करें जो नजीर बने. सीएम ने सभी के प्रार्थना पत्रों को लिया और संबधित अधिकारियों को हस्तांतरित कर दिया. सीएम योगी ने कहा कि, हर समस्या का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए.
जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे लोगों को सीएम योगी ने आश्वस्त किया कि पैसे की तंगी से किसी का भी इलाज नहीं रुकने दिया जाएगा. सीएम ने अधिकारियों को ऐसे लोगों का सरकार की ओर से वित्तीय सहायता के भी निर्दश दिए.
UP Politics: यूपी में राह देख रहे JDU नेता, सीएम नीतीश कुमार इस चेहरे पर लगा सकते हैं दांव