मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के पेंच कसे हैं. सीएम ने कहा कि अधिकारी फोन उठाएं. सीएम ने कहा कि आगामी 16 जून को गंगा दशहरा, 17 जून को बकरीद, 18 जून को ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल का पर्व है. 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन है. जुलाई माह में मोहर्रम और कांवड़ यात्रा जैसे पवित्र कार्यक्रम होने हैं. स्वाभाविक रूप से यह समय कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है. शासन-प्रशासन को 24x7 एक्टिव मोड में रहने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 15 से 22 जून तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाना चाहिए. गंगा दशहरा के दृष्टिगत गंगा नदी के घाटों की साफ-सफाई और साज-सज्जा की जानी चाहिए. स्नान कहाँ करना है, यह सुनिश्चित हो. सतर्कता के दृष्टिगत गोताखोरों, पीएसी की फ्लड यूनिट तथा एन0डी0आर0एफ0 व एस0डी0आर0एफ0 की तैनाती भी की जाए.


सीएम योगी ने कहा कि फील्ड में तैनात अधिकारियों को CUG फोन दिए गए हैं, यह जनता के लिए हैं, इसे 24x7 चालू रखें. हर अधिकारी यह फोन स्वयं रिसीव करें. कतिपय कारणवश रिसीव न कर सके तो कॉल बैक करें. जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाए रखें. उनकी अपेक्षाओं-समस्याओं को सुनें. मेरिट के आधार पर उसका निराकरण करें.


यूपी में बीजेपी के पदाधिकारियों ने दी अधूरी जानकारी! बीजेपी बैठक से बाहर आई बड़ी खबर


मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता दर्शन कार्यक्रम पुनः प्रारंभ कर दिया गया है. जिलों से आ रही शिकायतों/आवेदनों की समीक्षा की जा रही है. जिस क्षेत्र से अधिक शिकायतें मिल रही हैं, उसी अनुसार वहां के अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी. जनता दर्शन कार्यक्रम जिला, रेंज, जोन स्तर भी तत्काल शुरू हो जाए. कौन सा अधिकारी, किस दिन कहां जनसुनवाई करेगा, इसके बारे में जनता के बीच पहले से ही प्रचार-प्रसार किया जाए.


सीएम ने कहा कि मेरिट के आधार पर उसका निराकरण करें. सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. ब्लॉक हो या जिला मुख्यालय या फिर सचिवालय, कहीं भी किसी भी स्तर पर यदि अनैतिक लेन-देन की शिकायत प्राप्त हुई तो इसमें संलिप्त हर किसी के खिलाफ कार्रवाई होनी तय है.