एक्सप्लोरर
Advertisement
क्रिसमस और नए साल पर सीएम योगी ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश, कहा- कोई खिलवाड़ न करे
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आगामी अवसरों के दौरान शांति बनाए रखने का निर्देश दिया, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी जयंती, सुशासन दिवस, अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस शामिल है.
UP News: साल के आखिरी महीने दिसंबर में कई महत्तपूर्ण दिवस है, जिनमें 6 दिसंबर को भारतरत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस है तो 25 दिसंबर को भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर 'सुशासन दिवस'में अनेक आयोजन प्रस्तावित होने है. साथ ही इसी दिन क्रिसमस भी है. इसके बाद 1 जनवरी 2025 को लोग विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारी और अफसर को यह निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार का कही भी हुड़दंग न हो. कोई भी कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ न करे. सबकी आस्था, सबकी भावना का सम्मान होना चाहिए साथ ही, शांति और सौहार्द का माहौल भी बना रहे.
सीएम ने कहा कि आगामी 6 दिसंबर को भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस है. अनेक संगठनों द्वारा बाबा साहब के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए जुलूस, सभा आदि आयोजित की जाएगी. ऐसे में कुछ अराजक तत्व माहौल को खराब करने का प्रयास कर सकते हैं. तिथि की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों में सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं. सेक्टर प्रणाली लागू करें और यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो.
'अतिक्रमण के मामले संवेदनशील'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर हुए अतिक्रमण के मामले संवेदनशील हैं, सड़क सभी के लिए है, आवागमन के लिए है, यह बिल्डिंग मटेरियल का सामान रखने, निजी वाहन पार्किंग बनाने, दुकान बनाने अथवा किसी के अनधिकृत कब्जे के लिए नहीं है. यह स्वीकार नहीं किया जा सकता.
लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप सार्वजनिक स्थलों पर हुए अतिक्रमण के मामलों में संवाद और समन्वय की नीति अपनाई जाए. सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, ग्राम्य विकास विभाग, नगर विकास विभाग के साथ मिलकर स्थानीय निकायों के माध्यम से यह सुनिश्चित कराएं कि प्रदेश में कहीं भी आवागमन बाधित कर अनधिकृत कब्जा न हो.
ये भी पढ़ें: 'मैं स्वयं कृष्ण भक्त हूं और इस्कॉन की अनुयायी हूं' बांग्लादेश हिंसा पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का बयान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
स्पोर्ट्स
Advertisement