'अतिक्रमण के मामले संवेदनशील'
 सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर हुए अतिक्रमण के मामले संवेदनशील हैं, सड़क सभी के लिए है, आवागमन के लिए है, यह बिल्डिंग मटेरियल का सामान रखने, निजी वाहन पार्किंग बनाने, दुकान बनाने अथवा किसी के अनधिकृत कब्जे के लिए नहीं है. यह स्वीकार नहीं किया जा सकता.


लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप सार्वजनिक स्थलों पर हुए अतिक्रमण के मामलों में संवाद और समन्वय की नीति अपनाई जाए. सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, ग्राम्य विकास विभाग, नगर विकास विभाग के साथ मिलकर स्थानीय निकायों के माध्यम से यह सुनिश्चित कराएं कि प्रदेश में कहीं भी आवागमन बाधित कर अनधिकृत कब्जा न हो. 


ये भी पढ़ें: 'मैं स्वयं कृष्ण भक्त हूं और इस्कॉन की अनुयायी हूं' बांग्लादेश हिंसा पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का बयान