UP News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अलग-अलग विभाग कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी क्रम में आज परिवहन विभाग ने भी प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 75 जिलों के लिए 150 नई BS6 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनकी खासियत यह है कि इनका नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर किया गया है.
प्रत्येक जिले को दी गईं दो बसें
आज सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग की ओर से 150 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रदेश के हर जिले में दो-दो बसें दी गई हैं. चूंकि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर इन बसों का संचालन किया जा रहा है इसलिए इन बसों का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर किया गया है.
सीएम ने किया कई नए बस अड्डों का लोकार्पण
वहीं यूपी में आज सड़क परिवहन के क्षेत्र में कई लोकार्पण और शिलान्यास किए गए.यूपी के झांसी, बरेली औऱ अलीगढ़ में ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टिट्यूट का लोकार्पण किया गया है. बरेली में ही ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंंग ट्रेक का लोकार्पण किया गया. ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक बरेली की शुरुआत हुई है और सारथी हाल फिरोजाबाद का भी आज शुभारंभ हुआ. इसके अलावा सीएम ने आज कई नए बस अड्डों का भी लोकार्पण किया. इनमें गाजीपुर, मुरादाबाद, मथुरा, एटा, बाराबंकी जिले के बस अड्डे शामिल हैं.
60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं कर सकेंगी मुफ्त बस यात्रा
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि जल्दी ही प्रदेश में 60 वर्ष से ऊपर उम्र की महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि रक्षाबंधन के मौके पर इस बार महिलाओं-बहनों को 48 घंटे फ्री यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है.
खतारा बसों को हटाने के दिए आदेश
सीएम योगी ने कहा कि विभाग में जो भी खटारा बसें हैं उन्हें हटाया जाए और उनकी जगह नई बसें लाई जाएं, जिससे लोग आरामदायक सफर कर सकें. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विभाग को यह भी देखना चाहिए कि जो दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं उन पर कैसे रोक लगाई जाए.
यह भी पढ़ें: