UP News: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखपुर (Gorakhpur) के दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन विकास कार्यों और लॉ एंड आर्डर (Law and Order) को लेकर मंडलीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान जनप्रतिनिधि (विधायकगण) भी उपस्थित रहे. बैठक के पहले उन्‍होंने कोरोना (Corona) और करंट लगने से मृत्‍यु का शिकार हुए युवकों के परिजनों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता का चेक भी प्रदान किया. 


उन्‍होंने अधिकारियों को निर्देश दिए, "विकास कार्यों में किसी भी तरह की को‍ताही न बरतें. बरसात के पहले ही बांधों की मरम्‍मत के साथ शहर में होने वाले जल-जमाव की समस्‍या को देखते हुए नालों की साफ-सफाई सुनिश्चित करें." उन्‍होंने अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति के तहत कार्य करने के निर्देश भी दिए.


क्या दिए निर्देश 
योगी सरकार-2 में सीएम की गोरखपुर मंडल के अधिकारियों के साथ ये पहली मैराथन बैठक है. तीन घंटे चली इस बैठक में सीएम ने गोरखपुर मंडल के सभी जिलों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज के प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बारी-बारी से सभी विभाग के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की और उन्‍हें दिशा-निर्देश भी दिए. सीएम योगी ने कहा, "अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि विकास कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाए." उन्‍होंने कहा कि पीडितों की मदद के लिए अधिकारी तत्‍पर रहें. इसके साथ ही अपराधियों पर नकेल कसें.



किनको दी आर्थीक मदद 
सीएम योगी का मंडलायुक्‍त रवि कुमार एनजी ने पुष्‍प देकर स्‍वागत किया. गोरखपुर के जिलाधिकारी विजय किरण आनंद, एसएसपी डा. विपिन ताडा समेत गोरखपुर मंडल के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे. इस दौरान सीएम ने गोरखपुर के गायत्रीनगर झरना टोला की रहने वाली उर्मिला और कलावती को दो-दो लाख रुपए का चेक देकर आर्थिक मदद दी.


सीएम की क्या था प्रतिक्रिया
गायत्रीनगर झरना टोला की रहने वाली उर्मिला के पति 41 वर्षीय पति भोला प्रसाद का साल 2020 में कोरोना से निधन हो गया. उसके बाद से ही उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उर्मिला बताती हैं कि उन्‍हें पहली आर्थिक सहायता के रूप में दो लाख रुपए का चेक मिला है. पति की मृत्‍यु के बाद कोरोना से निधन का शिकार हुए परिवार को मिलने वाली आर्थिक मदद भी उन्‍हें नहीं मिली है. वे कहती हैं कि उनके तीन बच्‍चे हैं. बड़ी बेटी वैष्‍णवी 15 साल की है. दूसरी बेटी अक्षरा 13 साल की है. बेटा चिराग छह साल का है. चिराग सीएम योगी से मिलकर काफी खुश है. वो बताता है कि योगी बाबा ने उसे चाकलेट दी है. उन्‍होंने पूछा है कि पढ़ते हो कि नहीं. उसने बताया कि वो खूब पढ़ेगा.



क्या लगाई सीएम से गुहार 
उर्मिला सीएम योगी से गुहार लगाते हुए कहती हैं कि उनके ऊपर तीन-तीन बच्‍चों के परवरिश की जिम्‍मेदारी है. इसके लिए उन्‍हें सरकारी नौकरी मिल जाती, तो वे बच्‍चों का लालन-पालन कर पातीं. उन्‍होंने बताया कि उनके पास आमदनी का कोई जरिया नहीं है. मृत्‍यु के पहले पति बीमार रहते रहे हैं. इसके बाद कोविड का शिकार हो गए. सरकार से उन्‍हें मदद की उम्‍मीद है. उर्मिला के बच्‍चों को माता-पिता में से किसी एक की मृत्‍यु होने की दशा में हर माह मिलने वाली आर्थिक मदद भी नहीं मिल रही है. जिसकी उनके बच्‍चों की परवरिश के लिए दरकार है.


सीएम का किया धन्यवाद 
गोरखपुर के गायत्रीनगर झरना टोला की रहने वाली कलावती बताती है कि उनका इकलौता बेटा पंकज पासवान (21 वर्ष) मजदूरी करता रहा है. उसकी करंट लगने से मौत हो गई. इकलौते बेटे की मौत का गम उन्‍हें सताता रहता है. उनकी तो आंख के आंसू भी अभी बेटे की याद करते हुए नहीं सूखे हैं. जब भी उन्‍हें लाडले पंकज की याद आती है, आंखों से आंसू निकल पड़ते हैं. कलावती बताती है कि कैसे उनका इकलौता बेटा करंट का शिकार हो गया. वे कहती हैं कि वो ही उनके बुढ़ापे का सहारा रहा है. मुख्‍यमंत्री योगी ने आज उन्‍हें दो लाख रुपए का चेक देकर मदद की है. वे उनका धन्‍यवाद देती हैं.


क्या बोले विधायक
बैठक के बाद गोरखपुर के कैम्पियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि विकास कार्यों को लेकर बैठक हुई है. मंडल के जनपदों की चर्चा हुई. पिछली सरकार के कार्यों और आगे होने वाले कार्यों पर चली. सड़क, ताल, पोखरा और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने को लेकर चर्चा हुई. सभी के काम की तारीफ की है. चिल्‍लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि सीएम ने गांव की गरीब जनता से लेकर विकास, सड़क, बिजली, गेहूं के क्रय केंद्र को लेकर सभी जिलाधिकारियों को लेकर फीडबैक लिया. अपराध और अपराधियों के साथ लोगों की मदद करने का निर्देश दिया. बंधों की मरम्‍मत और अन्‍य कार्यों को लेकर उन्‍होंने मांग की है. सहजनवां के विधायक प्रदीप शुक्‍ला ने बताया कि विकास कार्यों की समीक्षा की है. सभी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा की है.


ये भी पढ़ें-


UP: दिल्ली में हुई पत्थरबाजी पर BJP सांसद साक्षी महाराज ने दिया बड़ा बयान, बोले- 'मैं इसको पत्थर जिहाद का नाम दूंगा'


प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ ये खुलासा