CM Yogi Adityanath in Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (23 अगस्त) को मुजफ्फरनगर पहुंचे. यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मंच से कहा कि अगर कोई भी देश की बेटियों के साथ खिलवाड़ किया तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा. साथ ही उससे कड़ाई से निपटा जाएगा. सीएम योगी ने मंच से सीधे सीधे महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले अपराधियों को चेतावनी दे डाली है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के साथ अगर किसी ने भी खिलवाड़ किया तो अगले चौराहे पर उसे यमराज खड़ा मिलेंगे. 


मुजफ्फरनगर में सीएम योगी ने मंच से कहा, ''जो समाज अपनी बहन बेटियों की रक्षा नहीं कर सकता उसका कोई भविष्य नहीं होता.'' साथ ही उन्होंने ये भी कहा, अगर बेटी-बहन असुरक्षित होंगी तो समाज का भविष्य अंधकारमय होगा. सीएम योगी ने आगे कहा कि बेटी भी सुरक्षित रहेगी और व्यापारियों का सम्मान भी होगा.


बेटियों की सुरक्षा को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान 


सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा, याद कीजिए 2017 से पहले प्रदेश में क्या होता था. 2017 से पहले प्रदेश में दंगे होते थे. गुंडागर्दी होती थी. न बेटी सुरक्षित थी, न व्यापारी का सम्मान था, न अन्नदाता किसान को सरकारी योजना का लाभ मिलता था, न किसी प्रकार के किसी योजना का लाभ मिलता था, लेकिन आज मैं कह सकता हूं. आज मैं घोषणा करने की स्थिति में हूं कि बेटी भी सुरक्षित रहेगी और व्यापारी को भी होगा और अन्नदाता किसान को सरकारी योजना का लाभ भी मिलेगा. 


महिला सुरक्षा को लेकर सपा को घेरा 


सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारत की एक ताकत बन रहा है. सुरक्षा का बेहतर माहौल मिल रहा है. कांवड़ यात्रा भी चल रही है. सुरक्षा का कोई इश्यू नहीं है. इस दौरान उन्होंने सपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का मॉडल वही है, जो आपने कन्नौज में 'नवाब ब्रांड' देखा है. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में नाबालिग बच्ची से हुए रेप का भी जिक्र किया. इस मामले में सपा नेता मोईद खान का नाम शामिल है. ऐसे में योगी ने कहा कि जब कार्रवाई होती है तो समाजवादी पार्टी के मुखिया बड़ी बेशर्मी से उन रेपिस्टों के साथ खड़े होते हुए दिखाई देते हैं.


ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव की जबरदस्त हाजिरजवाबी, सीएम योगी से राहुल-प्रियंका पर दिए मजेदार जवाब