महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस भूमिका में आएंगे नजर
Maharashtra Elections 2024 में UP के सीएम योगी आदित्यनाथ को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. राज्य में बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना की महायुति की जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छो़ड़ी जा रही है.
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ इस चुनाव में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अहम भूमिका होगी. जानकारी के अनुसार सीएम योगी राज्य में 15 रैलियां करेंगे. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सीएम किन 15 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में 8, गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह 20 और सीएम योगी आदित्यनाथ 15 रैलियां करेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों में से 148 पर चुनाव लड़ रही बीजेपी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ, हाल ही में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में काफी सहयोगी साबित हुए थे.
सीएम योगी ने उपरोक्त चुनावों में जिन सीटों पर प्रचार किया, उनमें से अधिकतर पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की. बात महाराष्ट्र की करें तो यहां 4 नवंबर तक पर्चा वापस लिया जा सकता है. उसके बाद ही प्रचार अभियान में तेजी आएगी.
WATCH: सीएम योगी के इस बयान ने यूपी से दिल्ली तक मचा दी सियासी हलचल, बिहार में RJD ने भी किया विरोध
महायुति और महाविकास अघाड़ी के सामने है ये चुनौती!
महाराष्ट्र में एनसीपी, शिवसेना और बीजेपी के अलायंस महायुति ने जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी भी कई अहम सीटों पर चुनाव मैदान में है. वहीं सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पास इस चुनाव में उद्धव ठाकरे की शिवसेना के सामने अपना प्रदर्शन अच्छा करने की चुनौती है. भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है कि राज्य में एक बार फिर उसके नेतृत्व में सरकार बने और मुख्यमंत्री पार्टी का ही हो.
उधर, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे, एनसीपी शरद पवार और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महाविकास अघाड़ी की भी कोशिश है कि वह सरकार में दोबार लौटें. साल 2019 में हुए चुनाव में कांग्रेस, एनसपी के समर्थन से शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे सीएम बने थे. हालांकि एक नाटकीय घटनाक्रम में साल 2022 में उनकी सरकार चली गई और एकनाथ शिंदे सीएम बने.