सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को योगी सरकार का तोहफा, दिवाली से पहले मिल जाएगा एडवांस वेतन और पेंशन
योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। सभी कर्मचारियों को इस बार दिवासी से पहले ही एडवांस वेतन और पेंशन मिल जाएगी।
लखनऊ, एबीपी गंगा। दिवाली से पहले योगी सरकार सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आई है। त्योहार के इस मौसम में योगी सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों को अक्टूबर का वेतन और पेंशन एडवांस में देने का निर्णय लिया है। इसका भुगतान एक नवंबर की बजाय दिवाली से दो दिन पहले यानी 25 अक्टूबर को सभी कर्मचारियों को कर दिया जाएगा। इस फैसले से प्रदेश के 27 लाख से भी ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को फायदा होगा।
इसके साथ ही, योगी सरकार ने प्रदेश के 14 लाख से अधिक गैर राजपत्रित कर्मचारियों को भी दिवाली से पहले बोनस देने का फैसला किया है। इस बोनस का 75 फीसदी राशि का भुगतान जीपीएफ के माध्यम से किया जाएगा, जबकि 25 फीसदी राशि का भुगतान नगद होगा। जानकारी के मुताबिक, एक माह का अधिकतम बोनस 7000 रुपये होगा।
गौरतलब है कि इस बार दिवाली 27 अक्टूबर को पड़ रही है। दिवाली के मौके पर बड़े पैमाने पर देश के लोग खरीददारी करते हैं। बर्तन, गहनों से लेकर इलेक्ट्रानिक्स के सामन की खूब खरीददारी होती है। जिसके लिए लोगों को नकदी की जरूरत होती है। लोगों की इसी जरूरत का ख्याल रखते हुए योगी सरकार ने इस बार वक्त से पहले दिवाली का बोनस कर्मचारियों को देने का फैसला किया है।
अयोध्या में दिवाली का दिखेंगे भव्य रूप
इस बार अयोध्या में भव्य रूप से दिवाली मानने की तैयारियां चल रही हैं। योगी सरकार ने जगमगाते दीपों के बीच भगवान राम के दर्शन करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत इन दीपों को ऊंचाई से देखने पर आपको भगवान राम की आकृति इनमें दिखाई देगी। इसपर अवध श्वविद्यालय का दृश्य कला विभाग काम कर रहा है। इस बार ग्राफिक्स के माध्यम से दीपों को घाटों पर सजाया जाएगा। अयोध्या के 16 घाटों को इसी प्रकार से सजाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
रामपुर में चुनावी रैली में भावुक आजम ने पूछा- आखिर मेरी खता क्या है? औरैया में बस खड़ी करने के विवाद ने लिया खूनी रूप, युवक को मारी गोली;मौत