UP Politics: यूपी की गाजियाबाद में झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बांग्लादेशी बताकर पीटने के मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार का सख़्त एक्शन देखने को मिला है. पुलिस ने इस मामले में हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी और हरिओम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद अब उन पर रासुका यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाए जाने की तैयारी की जा रही है. 


सीएम योगी आदित्यनाथ अक्सर अपराधियों और कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने के लिए जाने जाते है. योगी सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने से पीछे नहीं हटती चाहे फिर वो कोई भी क्यों न हो. दोनों आरोपी हिन्दू रक्षा दल से जुड़े हैं. पुलिस उन पर रासुका लगाने की तैयारी कर रही है. सीएम योगी के इस कदम की अब जमकर तारीफ हो रही है. 


आरोपी पर रासुका लगाने की तैयारी
खबर के मुताबिक हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अपने करीब 20 समर्थकों के साथ मिलकर शुक्रवार को गुलधर रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बांग्लादेशी बताकर उनकी जमकर पिटाई की थी और लाठी डंडों से उनकी झुग्गियों में भी जमकर तोड़फोड़ मचाई. इस हमले में कई लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला है कि जिन लोगों के साथ मारपीट की गई थी वो बांग्लादेशी नहीं बल्कि यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं.
 
अखिलेश यादव ने उठाए थे सवाल
इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था और कोर्ट से इस पर स्वतः संज्ञान लेने की मांग की थी. अखिलेश यादव ने लिखा- 'कानून हाथ में लेने का अधिकार तो सरकार को भी नहीं है फिर उनके संगी-साथी गुर्गों को कैसे हो सकता है. इस हिंसक मामले में माननीय न्यायालय से स्वतः संज्ञान लेने का आग्रह है. आशंका की शिकायत होनी चाहिए, मनमानी हिंसा नहीं. कहीं ये भी ‘भारतीय जमीन पार्टी’ का कोई खेल तो नहीं, जो जमीन खाली कराने का ये नायाब तरीका निकाल रही है. 


सपा अध्यक्ष ने कहा- ऐसी घटनाओं से उप्र की छवि खंडित हो रही है. देश की राजधानी के इतने करीब घंटे इस कुकृत्य के इस पक्ष की भी जांच हो कि कहीं ये सब आपस में लड़ते दो पक्षों के बीच की लड़ाई का परिणाम तो नहीं है. कहीं कोई लखनऊ को ये संदेश तो नहीं दे रहा है कि हमें आपके शासन-प्रशासन पर कोई भरोसा नहीं है और न हीं उसका कोई डर है, इसीलिए हम ही आशंका पर आरोप लगाएंगे, हम ही डंडा चलाएंगे. 


स्कूल में 8वीं के छात्र का बैग खोलने पर चौंक गया शिक्षक, बच्चे को किया पुलिस के हवाले