Lucknow News: केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों को बोनस और बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता देने की घोषणा के बाद अब राज्य सरकार की ओर से भी उनके कर्मचारियों को दीपावली पर सौगात मिलने की आशंकाएं तेज हो गई हैं. इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि दशहरे के बाद खुल रहे सचिवालय में राज्य सरकार की ओर से बोनस और महंगाई भत्ते से संबंधित फाइल को तैयार किया जा सकता है. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने कर्मचारियों को बोनस और महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया है. इसके बाद से उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के भी अपने कर्मचारियों को बोनस देने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस दे सकती है. सूत्रों के मुताबिक सरकार के स्तर पर इसको लेकर तैयारियां भी की जा रही है. बोनस के एलान के साथ सरकार महंगाई भत्ते बढ़ाने का भी एलान कर सकती है.


सीएम योगी की मंजूरी के बाद मिलेगा बोनस


जानकारी के मुताबिक इससे संबंधित फाइल तैयार की जा रही है और जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखी जाएगी. उसके बाद सीएम योगी से मंजूरी मिलने के बाद दिवाली से पहले और अराजपत्रित कर्मियों को बोनस दिया जा सकता है. आंकड़ों के मुताबिक इससे लगभग 14 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलने वाला है. जानकारी के मुताबिक राज्य कर्मियों और शिक्षकों को बोनस के साथ महंगाई भत्ता देने की भी घोषणा हो सकती है.


कितना पड़ेगा सरकारी खजाने पर असर, क्या मिलेगा लाभ


विभागीय सूत्रों के मुताबिक अगर सरकार की ओर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत भत्ता 4 प्रतिशत तक बढ़ाया जाता है, तो इससे सरकारी खजाने पर हर महीने तकरीबन 300 करोड़ रुपए अधिक का व्यय बढ़ेगा. सूत्रों का यह भी कहना है की केंद्र सरकार के आधार पर ही राज्य में भी और अराजपत्रित कर्मियों को बोनस दिया जाता है और इसके अनुसार प्रति कर्मचारी को अधिकतम ₹7000 तक का बोनस मिल सकता है.


यह भी पढ़ेंः UP Crime: सुकेश से बड़ा महाठग गिरफ्तार, खुद को बताता था रेल मंत्रालय का अधिकारी, ऐसे खुली पोल