UP News: यूपी के इन 14 जिलों में जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा, 1136 करोड़ रुपये खर्च करेगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश के 14 जिलों के जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए विभाग के ओर से एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. अब शासन के द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर शुरू होगा.

UP News: उत्तर प्रदेश में वाराणसी समेत 14 जिलों में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए सरकार ने तैयारी तेज कर दी है. इन जिलों में बाईपास और फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा. लोक निर्माण विभाग ने इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. इस संबंध में 1136.92 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी के क्षेत्र वाराणसी में 147.9 करोड़ रुपये की लागत से रिंग रोड से कस्तूरबा गांधी विद्यालय होते हुए सारनाथ रेलवे स्टेशन मार्ग तक 1.4 किलोमीटर लंबी एलीवेटेड रोड का निर्माण कराने की तैयारी है. विभागीय मंत्री होने की वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही बाईपास के निर्माण का निर्देश दिया था.
सीएम योगी ने बीते अक्टूबर महीने में हुई बैठक के दौरान कहा था कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के माध्यम से प्रस्ताव लिया जाएगा और उसके बाद उस पर काम किया जाएगा. हालांकि विभाग के ओर से 14 जिलों में बाईपास के निर्माण के प्रस्ताव तैयार किए हैं. हरदोई में संडीला-अतरैली बाईपास का निर्माण कराया जाएगा.
इन जिलों के लिए भेजा गया प्रस्ताव
इसके अलावा मथुरा में 4.88 करोड़, सिद्धार्थनगर में भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा के पास 35.26 करोड़, अंबेडकरनगर में 40 करोड़, मैनपुरी में 184 करोड़, गोंडा में 52.83 करोड़, मिर्जापुर में 28.84 करोड़, बिजनौर में 65.54 करोड़ और लखनऊ-बहराइच मार्ग से बहराइच-गोंडा मार्ग पर 130 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव भेजा गया है.
'बुर्का ना हटाओ..', यूपी उपचुनाव की लड़ाई बुर्के पर आई, सपा की मांग से भड़की बीजेपी
वहीं जालौन में 25 करोड़ रुपये, बलिया में 185 करोड़, अलीगढ़ में 66.49 करोड़ और एटा में 162.63 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव भेजा गया है. इस प्रस्ताव में कानपुर गाजियाबाद रोड़ पर चुंगी चौराहे पर फोर लेन फ्लाईओवर के निर्माण का प्रस्ताव भी भेजा गया है. अब इन प्रस्तावों की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
बता दें कि यूपी के कई शहरों में अभी जाम की समस्या को लेकर लोगों की अकसर शिकायत रहती है. लेकिन अब उससे निजात दिलाने के लिए काम शुरू होने वाला है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

