Amit Shah Birthday: गृहमंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई, जानें- क्या कहा?
Amit Shah Birthday: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज जन्मदिन है. इस अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
![Amit Shah Birthday: गृहमंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई, जानें- क्या कहा? CM Yogi Adityanath greets Home Minister Amit Shah Birthday on his birthday Amit Shah Birthday: गृहमंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई, जानें- क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/1b60040a211f1ad6cffcb24ab9cef4fd1727685584723369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amit Shah Birthday: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है, सीएम योगी ने उनकी लंबी उम्र की कामना की और उन्होंने पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं का प्रेरणा स्रोत बताया. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने अपने प्रतिबद्धता से देश के मान सम्मान को बढ़ाया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'अनुशासन और कर्मठता के जीवंत प्रतीक, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, सहकार से समृद्धि के भाव को निरंतर चरितार्थ कर रहे लोकप्रिय जननेता माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! समृद्ध, सुरक्षित और सशक्त राष्ट्र के निर्माण हेतु आपकी प्रतिबद्धता ने माँ भारती को निरंतर गौरवभूषित किया है. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना है.
अनुशासन और कर्मठता के जीवंत प्रतीक, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, सहकार से समृद्धि के भाव को निरंतर चरितार्थ कर रहे लोकप्रिय जननेता माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 22, 2024
समृद्ध, सुरक्षित और सशक्त राष्ट्र के निर्माण हेतु आपकी… pic.twitter.com/86gJw7BZkC
सीएम धामी ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गृहमंत्री अमित शाह के जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. सीएम धामी ने अमित शाह के साथ अपनी तस्वीर शेयर की जिसमें वो उन्हें फूलों को गुलदस्ता देते नजर आ रहे हैं. इस के साथ उन्होंने एक्स पर उन्हें बधाई दी और लिखा- 'प्रभावशाली प्रशासक, कर्मयोगी और दृढ़ व्यक्तित्व के धनी यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
प्रभावशाली प्रशासक, कर्मयोगी और दृढ़ व्यक्तित्व के धनी यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 22, 2024
आपके सशक्त नेतृत्व ने देश की आंतरिक सुरक्षा को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और कश्मीर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में… pic.twitter.com/9XC8l7bNws
आपके सशक्त नेतृत्व ने देश की आंतरिक सुरक्षा को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और कश्मीर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में आपका योगदान अतुलनीय है. आपके अथक प्रयासों ने सहकारिता आंदोलन को नई दिशा और ऊर्जा दी है, जिससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हुआ है. प्रभु बदरी विशाल से आपके सुदीर्घ, आरोग्यपूर्ण एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूं.
कुंदरकी सीट पर ओवैसी की AIMIM ने उतारा प्रत्याशी, इस चेहरे पर लगाया दांव, बढ़ेगी सपा की मुश्किल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)