CM Yogi Gorakhpur Visit: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सोमवार को गोरखपुर (Gorakhpur) दौरे पर पहुंचे. सीएम योगी ने कहा कि बालक और बालिकाओं को सरकार की ओर से अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. मेधावी छात्र-छात्राओं को जहां सरकार की ओर से छात्रवृत्ति पुरस्कार स्वरूप दिया जा रहा है तो वहीं कोरोना महामारी (Corona Epidemic) में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को भी सरकार लैपटॉप (Laptop) बांट रही है. उन्होंने कहा कि इन बच्चों को बालिग होने तक सरकार की ओर से हर महीने 4,000 रुपये दिया जा रहा है. इसके साथ ही अन्य बीमारियों से मौत की दशा में बच्चों को ढाई हजार रुपए हर महीने दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए स्पोर्ट्स किट भी उपलब्ध कराई जा रही है.
सीएम योगी ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना' के अंतर्गत 200 महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट बांटा. 'मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना' के अंतर्गत 82 लाभार्थियों को लैपटॉप बांटा गया. इसके साथ ही मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार राशि भी वितरित की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होली के एक दिन पहले सभी को एक पवित्र कार्यक्रम में जुड़ने का अवसर मिल रहा है. दुनिया ज्ञान का असीम भंडार है. ऐसे में ज्ञान का तारतम्य आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. 21 वर्ष का होते ही पीएम फंड से हैंडसम राशि उनके जीवन का संबल बनेगी.
बच्चों को स्वावलंबी बनाएगी सरकार- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि माता-पिता की जगह कोई नहीं ले सकता है. लेकिन सरकार की ओर से उन्हें स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटियों को उनके पैरों पर खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है. महिला मंगल दल को स्पोर्ट्स किट बालिकाओं को जोड़ने और अगर बढ़ाने के लिए उपलब्ध कराया है. गोरखपुर में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन हुआ था. वहां स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराया गया. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 20 हजार की सहायता राशि मेधावी छात्राओं को दिया गया है. उधर, गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने कहा कि उन्होंने मानवता को भावनाओं से जोड़ना उन्होंने महाराजजी से सीखा है. विश्व में जहां भी बच्चे होते हैं, वो देश खुद को बहुत शक्तिशाली समझता है. क्योंकि आने वाला भविष्य बच्चे हैं. डिजिटल दुनिया है. कोरोना से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को लैपटॉप बांटा गया है.
ये भी पढ़ें -