लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रोएक्टिव होकर कार्य करने पर जोर दिया है. उन्होंने कोरोना की रिकवरी दर को और बेहतर करने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी बृहस्पतिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने निर्देश दिए कि लखनऊ और कानपुर में विशेष ध्यान देते हुए रिकवरी दर में और तेजी आए. उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद में पॉजिटिविटी दर को कम करने के लिए एक मेडिकल टीम भेजी जाए.


सर्विलांस गतिविधियों को पूरी सक्रियता से संचालित करें
जालौन में कोरोना के मरीजों को बेहतर उपचार सुलभ कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिले में नए एनेस्थीसियोलॉजिस्ट की तैनाती करने के निर्देश भी सीएम योगी ने दिए. संक्रमण के नियंत्रण में प्रभावी सर्विलांस की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए सीएम ने कहा कि सर्विलांस गतिविधियों को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए. इसके लिए इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की व्यवस्था मजबूत रखी जाए.


स्क्रीनिंग के बाद ही रोगियों का उपचार करें
सीएम योगी ने कहा कि जनरल ओपीडी संचालित करने वाले अस्पताल और चिकित्सक कोरोना की स्क्रीनिंग के बाद ही रोगियों का उपचार करें. स्क्रीनिंग के लिए इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें:



हाथरस गैंगरेप केस: पीड़ित परिवार से डीएम प्रवीण कुमार ने धमकी भरे अंदाज में की बात, बोले- कहीं हम भी न बदल जाएं


प्रयागराज: माफिया अतीक पर कसता जा रहा है सरकारी शिकंजा, जानें- क्यों करीबियों और रिश्तेदारों ने खाली किए मकान