CM Yogi In UP Investors Summit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) में लखनऊ (Lucknow) में आयोजित यूपी इनवेस्टर्स समिट को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां जो 1,400 से अधिक निवेश की परियोजनाएं हैं, इनमें डाटा सेंटर, कृषि क्षेत्र, IT सेक्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, हथकरघा, टेक्सटाइल, MSME आदि शामिल हैं. इससे 5 लाख प्रत्यक्ष और 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्रदेश में पैदा होंगे.
वहीं अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि हम लोगों ने प्रधानमंत्री जी के 'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' मंत्र को अपनाया है. मुझे खुशी है कि PM जी के मार्गदर्शन में पिछले 5 सालों में उत्तर प्रदेश छठवें नंबर वाली अर्थव्यवस्था से दूसरे नंबर वाली अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से बढ़ रही है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' में उत्तर प्रदेश आज दूसरे स्थान पर है. लीड्स रैंकिंग-2021 में उत्तर प्रदेश को 7 स्थानों की महत्वपूर्ण बढ़ोतरी प्राप्त हुई है. साथ ही सीएम योगी ने एक बड़ा दावा किया जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी दर 18% से घटकर 2.9% हुई है.
सीएम ने निवेशकों का किया धन्यवाद
सीएम योगी ने निवेशकों को सरकार की ओर से भरोसा दिलाते हुए कहा कि निवेशकर्ताओं को हर संभव सहयोग एवं सुविधा प्रदान करने के लिए यह सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. मैं निवेशकों को आश्वस्त करता हूं कि प्रदेश में उनका निवेश सुरक्षित होगा. उन्होंने निवेशकों को यूपी पर विश्वास व्यक्त करने के लिए धन्यवाद भी दिया.
80 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 80 हज़ार करोड़ के निवेश का लक्ष्य लेकर राज्य सरकार आज तीसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित कर रही है. देशभर से 1400 से ज्यादा कम्पनियां इस कार्यक्रम में शिरकत कर रही हैं. इस दौरान 80,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट होगा. ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 500 करोड़ से अधिक 30 कंपनियां कुल 43,906 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी. इसके अलावा 100 से 499 करोड़ रुपये वाली 108 कंपनियां 24,028 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करेंगी.