CM Yogi Ministers Meeting: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंत्रिमंडल में शामिल हुए नए मंत्रियों साथ लोकभवन (Lok Bhawan) में बैठक की. बैठक में कैबिनेट मंत्री बनाये गए जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) के साथ ही बाकी 6 राज्यमंत्री मौजूद रहे. कहने को तो ये औपचारिक मुलाकात थी लेकिन असल मे 1 घंटे से ऊपर चली बैठक में सीएम ने सभी मंत्रियों को काम काज से जुड़े सुझाव दिए. सीएम ने सभी से कहा कि जनता को समय दें और ध्यान रखें कि कोई सरकारी योजनाओं से वंचित न रह जाए.
सीएम के साथ मीटिंग के बाद कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद आज पहली शिष्टाचार भेंट थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कैसे जनसेवा का ध्यान रखते हुए काम करना है. प्रदेश की सेवा की जिम्मेदारी दी है वो करके दिखाएंगे. हालांकि जितिन प्रसाद किसानों के भारत बंद, कांग्रेस और प्रियंका गांधी को लेकर बोलने से बचते रहे.
बैठक के बाद संगीता बलवंत बिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने काम करने को लेकर कुछ सुझाव दिए हैं. तमाम विषयों पर अभिभावक की तरह बात की. छोटे-छोटे बिंदुओं पर सुझाव और कुछ निर्देश भी दिए हैं.
जो भी समय मिला है उसमें बेहतर काम करेंगे- मंत्री
वहीं राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने एबीपी गंगा से बातचीत में सबसे पहले आभार जताया. उन्होंने कहा कि एबीपी गंगा ने उनके मंत्री बनने पर जिस तरह आगरा का घर, परिवार को जनता को दिखाया उसके लिए धन्यवाद. उन्होंने बताया कि सीएम में कहा कि जो सरकार की योजनाएं, नीतियां उनको कैसे जनता तक पहुंचाना है. कोई इससे वंचित न रहे.
राज्य मंत्री बनाये जाने के बाद दिनेश खटिक ने भी एबीपी गंगा से खास बात की. उन्होंने कहा कि ये विस्तार सबका साथ, सबका विश्वास के मंत्र के साथ है. उन्होंने कहा कि जो भी समय मिला है उसमें बेहतर काम करेंगे. मेरठ से आने वाले दिनेश खटिक ने कहा कि किसान भाजपा के साथ हैं. सरकार ने गन्ना मूल्य बढ़ाकर किसान हित में बड़ा काम किया है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए BJP ने चार लेयर में बनाई 'टीम सुपर-30', जानें- किसे मिली जगह
Mahant Narendra Giri Case: 7 दिनों तक CBI की हिरासत में रहेंगे महंत नरेंद्र गिरि केस के तीनों आरोपी