UP Politics: BJP की हार के बाद भी अंतर्कलह बढ़ी! CM योगी ने की इन नेताओं के साथ समीक्षा बैठक
UP News: बस्ती से बीजेपी को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. हार के बाद भी पार्टी में अंतर्कलह कम होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार सीएम योगी भी बस्ती पहुंचे.
UP News: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की यूपी में जहां सीटें कम हुई, वहीं यूपी में भाजपा कुल 80 सीटों में से आधी सीट भी जीत पाने में असफल रही. यूपी में लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने जैसे ही हार की समीक्षा के लिए मंथन शुरू किया. वैसे ही यूपी से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में आपसी कलह ने पार्टी की कलई खोल कर रख दी. जिसमें जगह-जगह से आपसी मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हुआ. जहां पर भाजपा के नेता आपस में ही लड़ते-भिड़ते नजर आए.
मामला बढ़ता देख सीएम योगी शुक्रवार को बस्ती पहुंचे. जहां पर वह बस्ती मंडल में अधिकारियों के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के भी साथ एक बैठक किया. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी बस्ती मंडल में बीजेपी में को मिली हार पर भी चर्चा कर सकते है. इतना ही नहीं सीएम योगी बस्ती मंडल के सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं हार के कारणों को लेकर उनका नब्ज भी टटोलेंगे और साथ ही 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर उन्हें जीत का मंत्र भी देंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्टर
सीएम योगी के आगमन के ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा था, जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि बीजेपी में फिलहाल सबकुछ ठीक नहीं है.अभी भी पार्टी बुरी तरह से गुटबाजी चल रही है. क्योंकि हर्रैया के विधायक अजय सिंह ने मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जो पोस्टर और होर्डिंग्स लगवाई है. उसमें पूर्व सांसद और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी की फ़ोटो नदारद है.जिसको लेकर अजय सिंह के खिलाफ पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी के समर्थक सोशल मीडिया पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अभी कुछ साल का समय भले ही शेष हो लेकिन अगर बीजेपी में हार के बाद भी अंतर्कलह है ,तो भाजपा के लिए 2027 का रण बेहद ही चुनौतीपूर्ण होगा. यही हाल रहा तो बीजेपी को कही एक बार फिर हार का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि तस्वीरे तो कम से कम यही कह रही है कि बीजेपी में अभी भी आल इज वेल नहीं है. वही इस बारे में हमारे संवाददाता सतीश श्रीवास्तव ने कई बार भाजपा के हरैया विधानसभा सीट से विधायक अजय सिंह से बात करने का प्रयास किया मगर उनसे बात नहीं हो सकी. हरीश द्विवेदी ने फिलहाल इस पोस्टर विवाद पर कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं दी है.
ये भी पढ़ें: किस्सा कुर्सी का... नामी स्कूल में प्रिंसिपल से बदसलूकी, मारपीट कर बाहर निकाला, जमकर हंगामा