UP Assembly: अखिलेश यादव पर CM योगी आदित्यनाथ का तंज- आपके इत्र वाले मित्र तो...
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इत्र उद्योग को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके इत्र वाले मित्र तो गुल खिला रहे थे.
UP Assembly: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विपक्षी पार्टी सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके इत्र वाले मित्र तो गुल खिला रहे थे लेकिन इत्र उद्योग के लिए ईमानदारी से काम बीजेपी (BJP) की सरकार ने किया है. सीएम योगी ने यह बयान विधानसभा में मंगलवार को दिया. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सदन में मौजूद थे.
सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा, 'आपके इत्र वाले मित्र तो बहुत कुछ गुल खिला रहे थे लेकिन इत्र उद्योग के लिए ईमानदारी से काम हमने किया है. हमने एक ज़िला एक उत्पाद में भी इत्र को कन्नौज के साथ ही जोड़ा है. वर्तमान में इत्र का व्यापार सिर्फ कन्नौज से 800 करोड़ रुपए का हो रहा है.'
उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर में राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 'समाजवादी इत्र' लॉन्च किया था. यह इत्र कंपनी सपा के एमएलसी पुष्पराज जैन की है जिनके कन्नौज, कानपुर, लखनऊ और आगरा के ठिकानों पर आयकर विभाग ने दिसंबर में छापेमारी की थी.
स्मृति ईरानी का आरोप- नेहरू-गांधी परिवार ने अपना खजाना भरा, नहीं की अमेठी की चिंता
'राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट'
सीएम योगी ने इस दौरान हालांकि यह भी कहा कि यूपी जो कुछ भी हुआ है उसमें सबका योगदान है. उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में जो कुछ भी हुआ है, हमने कभी नहीं कहा कि हमने किया है... बल्कि यह सबने किया है. सार्थक परिणाम वही ला सकता है जो समस्या पर कम, समाधान पर ज्यादा जोर देगा.' वहीं, बजट को लेकर उन्होंने कहा कि 2022-23 का बजट राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट है. सीएम योगी ने कहा कि 1947 में प्रदेश का जो पहला बजट आया था वो कुल 103 करोड़ रुपये था, उस समय भारत की प्रति व्यक्ति आय 267 रुपये थी और प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 259 रुपये थी.
ये भी पढ़ें -
विधानसभा में CM योगी बोले- 'राहुल गांधी और अखिलेश यादव में ज्यादा अंतर नहीं', बताई ये वजह