COVID-19: 'सतर्क रहें! आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं कोरोना केस', टीम-9 के साथ मीटिंग में बोले CM योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एकबार फिर अधिकारियों से कहा है कि वे लोगों को सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनने के लिए जागरूक करने कहा है. साथ ही सतर्क और सावधान रहने भी कहा है.
UP News: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर कोविड-19 (COVID-19) की हालातों की समीक्षा की. सीएम योगी ने कहा कि कई देशों में बढ़ रहे मामलों के बीच राज्य में हालात सामान्य हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस को लेकर बदलते चलन पर करीबी नजर रखी जाए. इसके अलावा उन्होंने नए मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के भी निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी ने कोविड प्रबंधन के लिए बनाई गई टीम-9 के साथ मिलकर राज्य के हालातों की समीक्षा. इस टीम में वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री शामिल हैं. आधिकारिक बयान के मुताबिक बताया गया है कि सीएम योगी ने जरूरी दिशानिर्देश दिए हैं. बयान में कहा गया है कि यूपी में दिसंबर में 9.06 लाख टेस्ट किए गए हैं जिनमें से 103 पॉजिटिव पाए गए हैं. इस दौरान प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत दर्ज की गई. वर्तमान में, राज्य में 49 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटों के दौरान 42,000 से अधिक सैंपल टेस्ट किए गए हैं.
वायरस के इस चलन पर नजर रखने की हिदायत
सीएम योगी ने कहा, 'वायरस के बदलते चलन पर पैनी नजर रखनी चाहिए. हाल ही में हुई मॉक ड्रिल में जो भी कमियां पाई गई हैं, उन्हें तत्काल दूर किया जाए.' उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण के मामले में यूपी आगे चल रहा है और अभी तक 11 लाख से अधिक डोज राज्य में उपलब्ध है. सीएम योगी ने कहा कि जब कोविड अपने पीक पर था, सरकार ने हर जिले में आईसीयू तैयार किया था, उन्होंने सुचारू रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर आईसीयू में एनेस्थिसिया स्पेशलिस्ट और अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर होने चाहिए और ऑक्सीजन प्लांट में तीन टेक्निसियन होने चाहिए.
सीएम योगी ने अलर्ट रहने की अपील की
अलर्ट रहने पर जोर देते हुए सीएम योगी ने कहा, 'यह संभव है कि अगले कुछ दिनों में नए मामलों में तेजी आ सकती है. इसलिए, हमें अलर्ट रहना होगा. यह घबराने का समय नहीं बल्कि अलर्ट और सावधान रहने का समय है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए. सार्वजनिक स्थान पर लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करें.'
ये भी पढ़ें -