एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CM योगी ने मंत्रियों संग की अहम बैठक, बजट के लिए मांगा प्रस्ताव, कहा- 'जरूरत अनुसार करें मांग'
UP News: उत्तर प्रदेश में शनिवार को कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई थी. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों और विभाग के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की.
CM Yogi Adityanath Meeting: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को विधायकों और सांसदों के साथ बैठक की और राज्य के 18 मंडलों में संचालित विकास परियोजनाओं की गहन समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने मंत्रियों, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ भी बैठक की. उन्होंने बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में हुई चर्चा और दिए गए निर्देशों को 10 बिंदुओं में समझते हैं.
- सीएम योगी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट को लेकर सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे अपनी भावी योजनाओं के अनुरूप बजट का प्रस्ताव तैयार कर भेज दें. उन्होंने कहा कि यह बजट 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप होगा. विभागों से कहा गया है कि जितनी जरूरत हो, वे उतनी ही मांग करें.
- बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि केंद्र से सामंजस्य स्थापित कर बची हुई धनराशि प्राप्त करें. विभागीय मंत्रियों से कहा गया कि वे खुद भारत सरकार के मंत्रियों से बातचीत करें और केंद्र की ओर से दिए जाने वाले अंशदान के अभाव में परियोजना बाधित न रखें.
- होमगार्ड, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, लोक निर्माण विभाग, दिव्यांग जन सशक्तिकरण, एमएसएमई, नगर विकास, वन, व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास तेज करने को कहा गया है. सीएम योगी ने कहा कि इन विभागों में महत्वपूर्ण परियोजनाएं चल रही हैं जिन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जाना जरूरी है.
- सीएम योगी ने अगले दो महीने की अवधि में सभी विधानसभा क्षेत्रों में रोजगार मेला आयोजित करने कहा है. इन मेलों के आयोजन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन लेने भी कहा गया है.
- सीएम योगी ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि लोग बिल समय पर भुगतान करें इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाए. सीएम ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में विशेष प्रयास की जरूरत है. बिजली बिल की वसूली के नाम पर कहीं भी उत्पीड़न नहीं होना चाहिए.
- बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि निर्माण संबंधी विकास कार्यों में कार्यदायी संस्थाओं की बड़ी भूमिका होती है. मुख्य सचिव द्वारा सभी शासकीय कार्यदायी संस्थाओं में मैनपॉवर की उपलब्धता, दक्षता, क्षमता आदि की परीक्षण कर रिपोर्ट पेश की जाए.
- सीएम योगी ने शिक्षा विभाग को भी जरूरी निर्देश दिए और कहा कि जिन कॉलेजों की इमारत का बन गई है. उन्हें हैंडओवर कर दिया गया है, उनमें पढ़ाई शुरू की जाए.
- यूपी सीएम ने कहा कि दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के लिए उनके कौशल विकास पर जोर दिया जाना चाहिए. इन्हें मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिया जाए.
- सीएम योगी ने कहा कि 23 नई सुविधा से लैस बस स्टेशन को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसे तेजी से आगे बढ़ाया जाए. हमें नए रूट पर बसें चलानी हैं.
- बैठक में अधिकारियों को सीएम ने निर्देश दिया कि सेवानिवृत्त लोगों को समय पर पेंशन मिले और पुराने राजकीय इंटर कॉलेजों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें -
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
बॉलीवुड
चुनाव 2024
बिजनेस
Advertisement