World Disabled Day 2024: विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संबोधित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि "दिव्यांग किसी से कम नही उन्होंने यह साबित किया है, राज्य सरकार आज  दो विश्वविद्यालय संचालित कर रही है. एक शकुंतला देवी विश्विद्यालय लखनऊ दूसरा राम भद्राचार्य विवि चित्रकूट,इनकी संख्या बढ़ाने की जरूरत है जिससे इनको और बढ़ावा मिले. आज सम्मानित होने वाले छात्रों में 75 से 90% अंक पाने वाले छात्र हैं. साथ ही सहायक उपकरण भी दिए गए और टैबलेट भी दिए गए है और 2 लाख 53 हजार 211 छात्रों को छात्रवृत्ति भी दी गई.


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "कार्य करने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए, सरकार फंड पैसा देना चाहती है, इसके लिए समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ने की जरूरत है, जब हम 2017 में आये थे तक 7,8 लाख दिव्यांग को ही पेंशन मिलता था वो भी 300 रु जो 6- 6 महीने अटकी रहती थी, बीच मे खा भी ली जाती थी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, आज 11 लाख दिव्यांगों को 1000 रु डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में दी जा रही है बीच की मध्यस्थता समाप्त हो गई.


सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
सीएम योगी ने बताया कि, "दिव्यांग जन के लिए 4% राजकीय सेवाओ आरक्षण की भी व्यवस्था की गई है, हमारे यहां दिव्यांग आईएएस भी व्यवस्था में हैं. प्रदेश सरकार दिव्यांग जन के लिए बहुत सारे अन्य कार्य भी कर रही है. कृत्रिम अंग भी वितरित हो रहे है, ट्राइसाइकिल वगैरह, मूक बधिर बच्चो को 6 लाख रु सर्जरी भी दी जा रही है. सरकारी भवनों में रैंप की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा परिवहन विभाग की बसों में निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई है.


ये भी पढ़ें: 'BJP कैडर की तरह पर काम कर रहे अधिकारी', अखिलेश यादव ने की लोकसभा में चर्चा की मांग