Atiq Ahmad Shot Dead Live: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने अधिकारियों को ग्राउंड पर जाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद प्रयागराज जाने के निर्देश दिए हैं. अब प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, प्रयागराज में कमान संभालेंगे.
इससे पहले स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने भी सीएम योगी से उनके सरकारी आवास पर चर्चा की. समझा जाता है कि स्पेशल डीजी ने सीएम योगी को अतीक और अशरफ की हत्या से जुड़े घटनाक्रम और मौजूदा परिस्थिति के बारे में जानकारी दी.
प्रयागराज जिले की सीमाएं सील
वहीं अतीक और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके अलावा आसपास के जिलों से भी फोर्स मंगाई गई है. इसके साथ ही पीएसी और आरएएफ बल भी तैनात कर दिए गए हैं. इसके अलावा जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया. उन्होंने तत्काल उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए. मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य जुडिशल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए. तीनों हमलावर मौके पर पकड़े गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मेडिकल कॉलेज के पास हमलावरों ने गोलीबारी की
दीगर है कि गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर शनिवार रात को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास हमलावरों ने गोलीबारी की, जिसमें दोनों की मौत हो गई. पुलिस को गोलियों से छलनी अहमद और अशरफ को घटनास्थल से ले जाते हुए देखा गया.
दोनों को वर्ष 2005 के उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में एक अदालत में सुनवाई के लिए यहां लाया गया था. गत 13 अप्रैल को झांसी में पुलिस मुठभेड़ में अहमद का बेटा और उसका एक साथी मारा गया था.