(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जौनपुर में दिखा सीएम योगी का तेवर, कहा- 'सभी 9 विधानसभा सीटें BJP के खाते में आनी चाहिए'
CM Yogi in Jaunpur: सीएम योगी ने जौनपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी विधानसभा सीटें जीतने पर सभी का विकास हो सकेगा.
CM Yogi Adityanath in Jaunpur: जौनपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए साफ कहा कि, चुनाव के लिए जुट जाएं. हर हाल में जिले की सभी 9 विधानसभा सीटें (9 Assembly seat) भाजपा के खाते में आनी चाहिए, ताकि सबका एक साथ विकास हो सके. अन्य विधानसभा क्षेत्र में दूसरे दल के विधायक अपनी बात मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचा पाते, इसलिए उनका विकास नहीं हो पाता. ऐसे में जरूरी है कि, हर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का विधायक हो.
सपा-बसपा पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सार्वजनिक इंटर कॉलेज पहुंचे थे. वहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. योगी आदित्यनाथ ने यहां आवास के लाभार्थी, सुमंगला योजना जैसी विभिन्न योजनाओं का प्रमाण पत्र वितरित किया. साथ ही 47 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. मंच से योगी आदित्यनाथ ने सपा, बसपा व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में राशन नहीं मिलता था. राशन हड़पने वाली थी सरकार, बहन जी की सरकार में राशन हाथी के पेट में समा जाता था. पूर्व की सरकारों में माफिया राज था. आज माफिया या तो जेल में है या फिर हमारी पुलिस से लोहा लेते हुए वे दुनिया को छोड़ने पर मजबूर हैं. बहन, बेटियों को छेड़ने वाले भी आंख उठाकर उनकी तरफ नहीं देख पाते. वह जानते हैं कि, योगी सरकार है, किसी को बख्शेगी नहीं.
दुबई-कुवैत में बैठकर देते थे तलाक
ट्रिपल तलाक पर उन्होंने कहा कि, मुस्लिम महिलाओं को हक दिलाने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया है. पहले लोग कुवैत और दुबई में बैठकर पत्नी को फोन से तलाक दे दिया करते थे. पत्नी यहां बैठी परेशान हुआ करती थी. अब मोदी राज में मुस्लिम महिलाओं को भी उनका अधिकार मिला है. ट्रिपल तलाक देने वालों के खिलाफ कानून बना दिया गया है. आजादी के बाद से ही देश को में धारा 370 का दाग लग चुका था. यह काला कलंक प्रधानमंत्री बनते ही नरेंद्र मोदी ने एक झटके में मिटा दिया. धारा 370 के हटने के बाद से आतंकवाद की कमर टूट गई है. पहले की सरकार पाकिस्तान और चीन को आंख नहीं दिखा पाती थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में सेना के जवान चीन को सीमा से पीछे धकेल देती है. पाकिस्तान को भी उसकी सीमा में घुस के मारती है.
ये भी पढ़ें.