UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे आरोप प्रत्यारोप का दौर बढ़ता जा रहा है. सभी दलों के नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं. आज पश्चिमी यूपी में आयोजित 'प्रभावी मतदाता संवाद' कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  विपक्ष पर जमकर बरसे. सीएम ने कहा, कहा कि कांवड़ यात्रा कोई रोकेगा तो फिर कायदे से उसका इलाज भी करेंगे.


लाल टोपी का मतलब दंगा-सीएम
मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि लाल टोपी का मतलब 'दंगा'. लाल टोपी का मतलब 'हिस्ट्रीशीटर'. लाल टोपी का मतलब राह चलते नागरिकों के साथ 'रहजनी'. लाल टोपी का मतलब किसानों के खेत से 'ट्यूबेल और पंपसेट का चोरी' हो जाना. उन्होंने आगे कहा कि कोई स्वाभिमानी समाज अपनी बहन और बेटियों की सुरक्षा पर खतरा बने तत्वों का कभी समर्थन नहीं कर सकता है.


दो लड़के पश्चिमी यूपी को दंगे की भट्टी में झोंकने आए-सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा, बीजपी के नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज कर उन्हें जेल में यातनाएं दी गईं. महीनों तक मुजफ्फरनगर जलता रहा कोई पूछने वाला नहीं था. फिर से ये लोग दो लड़कों की जोड़ी बनाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दंगों की भट्टी में झोंकने की साजिश के तहत आए हैं. बता दें कि प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी. इसी के साथ नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा.


ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Election 2022: केदारनाथ विधानसभा में 37 जनप्रतिनिधियों ने थामा बीजेपी का दामन, जोर आजमाइश का दौर शुरू


UP Election 2022: चार फरवरी से शुरू होने जा रही नामांकन प्रक्रिया को लेकर गोरखपुर प्रशासन ने उठाया ये बड़ा कदम