Lata Mangeshkar: आज सीएम योगी अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का करेंगे उद्घाटन, पीएम मोदी ने भी जताई खुशी
उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या (Ayodhya) में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गुरुवार को लता मंगेशकर चौक (Lata Mangeshkar Chowk) का उद्घाटन करेंगे.
UP News: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या (Ayodhya) के लिए गुरुवार का दिन खास होने वाला है. तीर्थ नगरी अयोध्या में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर एक चौक (Lata Mangeshkar Chowk) का उद्घाटन होगा. लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) खुद करेंगे. सीएम योगी गुरुवार सुबह 10:30 बजे राम कथा पार्क में अयोध्या के लता चौका का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी इस मौके पर खुशी व्यक्त की है.
अयोध्या की सरयू नदी के तट पर नया घाट क्षेत्र को 7.9 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट से विकसित किया गया है. इसका नाम अब लता मंगेशकर चौक रखा गया है, जिसके गुरुवार को सीएम योगी उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत गायिका लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर याद करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, " ऐसा बहुत कुछ है जो मुझे याद है. अनगिनत बातचीत, जिसमें वह इतना स्नेह बरसाएगी. मुझे खुशी है कि अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा. यह महानतम भारतीय प्रतीकों में से एक को एक उचित श्रद्धांजलि है."
कई मंत्री और नेता भी होंगे शामिल
इसस पहले अयोध्या आयुक्त नवदीप रिंवा ने कहा, "28 सितंबर को अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा होगा. कार्यक्रम में कई मंत्री, नेता और लता मंगेशकर जी के परिवार के लोग आएंगे. अयोध्या में लता मंगेशकर चौक के उद्घाटन की तैयारियां जारी है."
बता दें कि अयोध्या के मुख्य प्रवेश द्वार के नया घाट चौराहे को लता मंगेशकर चौराहा घोषित किया गया है. यहां लाइट और साउंड का ऐसा समन्वय होगा कि यहां से स्वर कोकिला द्वारा गाए गए भगवान राम के भजन और वीणा के मधुर ध्वनि लोगों को सुनाई देती रहेगी. इसका डिजाइन राम सुतार फाइन आर्ट लिमिटेड कंपनी द्वारा तैयार किया गया है.
यहां लगाई गई वीणा को बनाने वाले वाले अनिल राम सुतार ने बताया कि बहुत बड़ा चैलेंज था. विडा पूरा कासे की बनाई गई है. ढलाई का प्रोसेस सब कुछ देखते हुए रात दिन करके हम लोगों ने इस पर काम किया है.
ये भी पढ़ें-