CM योगी 28 अगस्त को पहुंचेंगे अलीगढ़, 675 करोड़ की 304 परियोजनाओं का करेंगे लोकापर्ण-शिलान्यास
Aligarh News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 अगस्त को अलीगढ़ के खैर विधानसभा पहुंचेंगे, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है. आज कई अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए.
Aligarh Today News: अलीगढ़ की विधानसभा खैर में होने वाले उपचुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला अलीगढ़ पहुंचने वाला है. इस दौरान सीएम योगी अलीगढ़ जिले को तमाम सौगात देंगे, जिसमें 5000 युवाओं को नौकरियां के साथ करोड़ों रुपये की सौगात जिले भर की जनता और छात्रों के लिए तमाम तरह की योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया जाएगा.
सीएम योगी खैर विधानसभा में आने वाले हैं, जिसकी तैयारियां अधिकारी कई दिनों से कर रहे थे. जोकि अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. लगातार एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ और आईजी अलीगढ़ सहित कमिश्नर अलीगढ़ की तरफ से तैयारी का जायजा लिया गया और अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए, जिससे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी तरीके की परेशानी का सामना न हो. वहीं दूसरी ओर तैयारी का जायजा लगातार अधिकारी ले रहे हैं.
अलीगढ़ में लगेगा रोजगार मेला
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 अगस्त को अलीगढ़ के खैर विधानसभा के कस्बा स्थित गुरूकुल पब्लिक स्कूल परिसर में प्रस्तावित कार्यक्रम में पांच हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. प्रशासन की ओर से इस दिन वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. सीएम इसका शुभारंभ करेंगे. रोजगार मेले में 50 कम्पनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसमें टाटा मोटर्स क्वीस कंपनी, फिलिपिकार्ड, हाली हर्ब, टाटा स्टिप समेत अन्य कंपनिया शामिल होंगी.
अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
1000 से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट भी दिये जाएंगे. बुधवार 28 अगस्त को खैर कस्बे में सोमना रोड पर गुरुकुल पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत एडीजी आगरा परिक्षेत्र अनुपम कुलश्रेष्ठ, आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ चैत्रा वी, आईजी अलीगढ़ परिक्षेत्र शलभ माथुर, जिला मजिस्ट्रेट विशाख एवं एसएसपी संजीव सुमन ने कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों एवं इवेंट मैनेजर दीपक जैन को आवश्यक निर्देश दिये.
304 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे सीएम योगी
जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 675 करोड़ की 304 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिसमें 209 करोड़ की 113 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 465.98 करोड़ की 191 परियोजनाएं शामिल हैं. मंडलायुक्त चैत्रा वी, आईजी शलभ माथुर, जिला मजिस्ट्रेट विशाख, एसएसपी संजीव सुमन की तरफ से सभास्थल गुरुकुल पब्लिक स्कूल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. हेलीपैड, रोजगार मेला, जनसभा स्थल, बैरिकेडिंग, निकास और प्रवेश द्वार, वाहन पार्किंग समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं, वीवीआईपी, मीडिया के आवागमन और गैलरी आदि पर भी निर्देश जारी किए गए हैं.
इस दौरान एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा समेत एसडीएम, महिमा राजपूत, एसपी देहात पलाश बंसल, एएसपी रविशंकर प्रसाद, एआरटीओ, जेसी इंडस्ट्रीज, डीसी एनआरएलएम, डीएसओ, एआरटीओ, एडी इन्फॉर्मेशन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: 'मरी हुई चुहिया को गोबर...' मोदी सरकार की UPS पर भड़के सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन