UP News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले सोनभद्र (Sonbhadra) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ी सौगात दी. उन्होंने  414 करोड़ लागत से 217 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज से 6 वर्ष पहले तक सोनभद्र और मिर्जापुर में भी शुद्ध पेयजल मिलना एक सपना था. उन्होंने आश्वासन दिया कि अब सपना साकार होने जा रहा है. कुछ महीनों में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के अंतर्गत हर घर नल की योजना (Har Ghar Nal Yojana) शुरू हो जाएगी. अब सरकार लोगों के घरों तक RO का पानी पाइप से पहुंचाने का काम करने जा रही है. 


सोनभद्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी सौगात


उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि लोगों की जिंदगी में खुशहाली लाने का काम किया गया. सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव लाभार्थियों तक पहुंचाया. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी. हेलीपैड से सभा स्थल तक सड़क के दोनों ओर साफ-सफाई का माकूल इंतजाम था. मुख्यमंत्री की सभा में बसों से लोग बुलाए गए थे. उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में कार्यकर्ता समेत पार्टी नेता मौजूद रहे.


भीषण गर्मी को देखते हुए किया गया था माकूल प्रबंध


भीषण गर्मी को देखते हुए पूरे पांडाल में पंखे और कूलर लगाए गए थे. प्रशासन ने पेयजल की भी मुकम्मल व्यवस्था की थी. जनसभा में आने वाली भीड़ की प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त वाटर टैंकर लगाए गए. एक हजार से अधिक पुलिस के जवान और अफसर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहे. पीएएसी की तीन कंपनियों को भी तैनात किया गया था. बता दें कि बीजेपी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर महा जनसंपर्क अभियान चला रही है. एक महीने तक महा जनसंपर्क अभियान के जरिए लोगों को बीजेपी सरकार की उपलब्धियों से रूबरू कराया जा रहा है. 


Lok Sabha Election: अखिलेश यादव की चेतावनी, पार्टी में नहीं चलेगी गुटबाजी, अभी से चुनाव में जुट जाएं कार्यकर्ता