एक्सप्लोरर
Advertisement
Gorakhpur News: सीएम योगी ने गोरखपुर में किया 'क्वीन लेक क्रूज' का उद्घाटन, कहा- 'अब लैंड लॉक्ड स्टेट नहीं रहा यूपी'
Queen Lake Cruise: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के रामगढ़ताल में क्वीन लेक क्रूज का उद्घाटन किया. जिस पर लोगों को फाइव स्टार सुविधाएं मिलेंगी.
Yogi Adityanath in Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में पर्यटन के नायाब केंद्र के रूप में उभरे रामगढ़ताल में 'क्वीन लेक क्रूज' का उद्घाटन किया. इस अवसर सीएम ने कहा कि लैंड लॉक्ड स्टेट कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश में सरकार ने राप्ती, सरयू, गंगा और यमुना जैसी नदियों में इनलैंड वाटर वे सेवा शुरू करने के लिए इनलैंड वाटर वे ऑथॉरिटी का गठन किया है. इससे क्रूज सेवा को बढ़ावा मिलेगा और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा.
सीएम योगी ने कहा, इस क्रूज को तैयार करने में स्थानीय श्रमिकों ने योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि हम जितना अच्छा शहर रखेंगे, उतनी ही पर्यटन की पर्यटन और विकास की संभावना बढ़ने के साथ नए रोजगार भी सृजित होंगे. मुख्ममंत्री ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की और कहा कि पीएम के विजन के अनुरूप प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. सड़कों को टू-लेन से फोरलेन, सिक्सलेन, एटलेन और बारह लेन का बनाया जा रहा है. यूपी में रेल और एयर कनेक्टिविटी भी शानदार है. सीएम ने कहा कि इसके बावजूद यूपी को लैंड लॉक्ड स्टेट कहा जाता था लेकिन, पीएम मोदी ने इसका भी रास्ता निकाल दिया है.
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में वाराणसी से हल्दिया तक गंगा नदी में इनलैंड वाटर वे बनाकर क्रूज चलाया जा रहा है. क्रूज सेवा को बढ़ावा देने के लिए लिए यूपी में इनलैंड वाटर वे ऑथॉरिटी का भी गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि क्रूज सेवा से पर्यटन और रोजगार सृजन का विस्तार होगा. गोरखपुर को आज अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त क्रूज के रूप में नया उपहार मिला है.
पर्यटन को बढ़ावा देने पर दिया जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक तरह से जीवन चक्र जैसा है. सुरक्षा और अच्छा माहौल मिलेगा, तो बाहर के लोग यहां आएंगे. हर एक क्षेत्र में निवेश होगा और शहर के साथ प्रदेश और देश आगे बढ़ेगा. पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का जो सपना देखा है, वह साकार होगा और सबके जीवन में खुशहाली आएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि छह वर्ष पूर्व रामगढ़ताल की स्थिति क्या थी, यह सबने देखा है. अब यह नया पर्यटन स्थल बन चुका है. चारों ओर सड़कें और फुटपाथ बन चुका हैं. यहां की चमचमाती लाइट देखकर लोगों को लगता ही नहीं कि वे गोरखपुर में ही हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान क्रूज पर सवार होकर जलयात्रा की और रामगढ़ताल की सुंदरता का भी आनंद लिया. लेक क्वीन क्रूज के निर्माण पर 12 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आया है. क्रूज में पंचसितारा होटल जैसी सुविधाएं विकसित की गईं हैं. लेक क्वीन पर शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन मिलेंगे. 2700 वर्गफीट के क्षेत्रफल वाले क्रूज पर तीन तल बनाए गए हैं. इसके अलावा एक वेटिंग प्लेटफार्म भी है. क्रूज पर 150 लोगों की क्षमता के तीन हाल और 15 लोगों की क्षमता का एक अति विशिष्ट कक्ष बनाया है. एक ट्रिप में दो घण्टे तक क्रूज पर सवारी का आनंद उठाया जा सकेगा.
क्रूज के उद्घाटन समारोह में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और गोरखपुर के सांसद सांसद रविकिशन शुक्ला ने भी लोगों को संबोधित किया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद कमलेश पासवान, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक राजेश त्रिपाठी, महेंद्रपाल सिंह, विमलेश पासवान विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion