लखनऊ, शैलेष अरोड़ा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में कौशल सतरंग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर सीएम योगी ने बजट अभिभाषण में घोषणा की गयी दो नयी योजनाओं को भी शुरू किया। सरकार ने बजट में सीएम युवा हब और सीएम अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम की घोषणा की थी।


सीएम युवा हब योजना से तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन और सहायता दी जायेगी। योजना के अंतर्गत साल भर में 30 हजार स्टार्टअप इकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। 1200 करोड़ की इस योजना में प्रत्येक जिले में युवा हब की स्थापना के लिए 50 करोड़ का प्रावधान है।


IIM लखनऊ को योजना का नॉलेज पार्टनर बनाया गया है। इसके लिए कार्यक्रम में MOU भी किया गया। वहीं, सीएम अप्रेंटिसशिप प्रोमोशनशिप स्कीम के तहत युवाओं को उद्योगों और MSME इकाइयों में ऑन जॉब ट्रेनिंग लेते हुए 2500 रुपये महीना भी मिलेगा। सीएम ने इस योजना के तहत अप्रेंटिसशिप प्राप्त करने वाले 5 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिए।



सीएम ने इस मौके पर कौशल सतरंग के अन्य घटकों को औपचारिक रूप से लांच किया। इसके अंतर्गत प्रत्येक जिले में कौशल पखवाड़े का आयोजन किया जायेगा। इसमें युवाओं को कौशल विकास योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण भी होगा। कार्यक्रम में सीएम ने श्रम विभाग की तरफ से तैयार सेव मित्र एप भी लांच किया। इस योजना में प्रशिक्षित कारीगर सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकेंगे और ग्राहक अपनी जरुरत के अनुसार उनकी सेवाएं भुगतान देकर ले सकेंगे।


कौशल सतरंग में रिकग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग योजना को भी शामिल किया गया। इसे ODOP से जोड़कर प्रदेश के 2 लाख 37 हजार शिल्पकारों को प्रशिक्षण देकर प्रमाणपत्र दिया जायेगा। सीएम ने कार्यक्रम में थारु, बंटागिया और मुसहर समुदाय के परंपरागत व्यवसाय में लगे कारीगरों को प्रमाणपत्र भी दिया।



कौशल सतरंग के तहत साल भर रोजगार मेलों का आयोजन कर 2 लाख युवाओं को नौकरी दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर IIT कानपुर और प्लेसमेंट एजेंसीज के साथ MOU हुए। IIT कानपुर प्रदेश के युवाओं को विश्व कौशल प्रतियोगिताएं के लिए तैयार करेगा। इसके अलावा इन्क्यूबेशन सेंटर से युवाओं को प्रोजेक्ट्स की तैयारी में मदद करेगा। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग कइ संयुक्त आयोजन में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।