Multi Level Parking in Gorakhpur: यूपी (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने गृह जिला गोरखपुर में मल्टीलेवल पार्किंग की सौगात दी है. योगी ने गोलघर स्थित जलकल परिसर में बनी पूर्वी यूपी की पहली मल्टी लेवल पार्किंग का रविवार को उद्घाटन किया. रविवार को ही योगी ने पार्किंग का निरीक्षण किया था. इस दौरान योगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्वी यूपी की पहली पार्किंग से गोरखपुर के गोलघर में आने वाले लोगों को अतिक्रमण और जाम से मुक्ति मिलेगी. लोगों को सड़क पर अपने वाहन नहीं खड़े करने की जरूरत है. वे यहां पर पार्किंग के साथ शॉपिंग का भी आनंद ले सकते हैं.
38 करोड़ की लागत से बनी पार्किंग
बता दें कि इस पार्किंग में एक साथ 305 चार पहिया और इतने ही दो पहिया वाहन खड़े हो सकते हैं. 38 करोड़ की लागत से नगर निगम की जमीन पर जीडीए ने इसे तैयार किया है. चार मंजिला इस पार्किंग में 5 नवंबर तक लोगों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. जिससे दिवाली पर जनता को जाम से मुक्ति मिल सके.
ये भी पढ़ें:
PM Modi UP Visit: चार महीने में छठी बार यूपी पहुंचे पीएम मोदी, आज के दौरे से 130 विधानसभा सीटों को साधने की होगी कोशिश
योगी ने कहा कि गोरखपुर और पूर्वी यूपी का ये पहला मल्टी लेवल पार्किंग हैं. यहां पर सड़कें अतिक्रमण से मुक्त हों. हर ग्राहक और उपभोक्ता के वाहन सुरक्षित हों. आम आदमी का आवागमन सुगम हो. वैसे भी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत प्रधानमंत्री को विजन रहा है. ये गोरखपुर का पहला मल्टी लेवल पार्किंग गोरखपुर को मिला है. योगी ने बताया कि एक साथ चार पहिया और दो पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे. इसमें कामर्शियल गतिविधियां भी शुरू होगी. एक ही जगह वाहन पार्क करने के साथ शॉपिंग भी हो जाएगी. इसके साथ ही सुरक्षित पार्किंग और सुरक्षित घर पहुंचने की सुविधा विकास प्राधिकारण ने दिया है.
योगी ने कहा कि विकास प्राधिकरण से व्यापारियों को मासिक स्तर पर एक पास टोकन मनी के साथ उपलब्ध कराने को कहा गया है. इससे सड़क पर वाहन खड़े नहीं होंगे. योगी ने कहा कि गोलघर गोरखपुर की हृदयस्थली है. ऐसे में गोलघर की चौड़ी सड़कों का लोग इस्तेमाल भी कर पाएंगे. योगी ने उम्मीद जताई कि शहर के अन्य जगहों पर भी नगर निगम और विकास प्राधिकरण मिलकर इस तरह की पार्किंग तैयार करने की योजना बनाएगा.
ये भी पढ़ें: