नए साल पर CM योगी का बंपर गिफ्ट, किसानों की जमीन का बढ़ाया रेट, जानें क्या है नई कीमत
UP News: सीएम योगी ने कहा कि अप्रैल में पीएम मोदी के द्वारा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करवाएंगे. यहां के आसपास बनने वाले प्रोडक्ट, किसानों की उपज, अनाज सीधे देश और दुनिया में पहुचेंगे.
Noida News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों से संवाद किया. इस दौरान नोएडा के किसानों के लिये सीएम योगी ने खुशखबरी दी, यूपी सरकार ने जमीन का रेट बढ़ाया है. CM योगी ने ऐलान किया कि जमीन का रेट 5 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर होगा और जमीन के बदले 10% भूखंड मिलेगा.
वहीं इस दौरान सीएम योगी ने किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा मिलेगा और कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा. सीएम ने कहा कि विकास का श्रेय किसानों को जाता है. सीएम योगी ने कहा कि अप्रैल 2025 में प्रधानमंत्री के द्वारा नोएडा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करवाएंगे. यहां के आसपास बनने वाले प्रोडक्ट, किसानों की उपज, अनाज सीधे देश और दुनिया में पहुचेंगे, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा. आने वाले 10 सालों में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है, अभी इसमें 5 रनवे बनेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के विकास के लिए भूमि दे रहे किसानों की मनचाही मुराद पूरी कर दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर किसानों के साथ खुले संवाद के बीच मुख्यमंत्री ने जेवर एयरपोर्ट के लिए तीसरे चरण के भूमि अधिग्रहण के एवज में देय प्रतिकर को 3,100 रुपये वर्गमीटर से बढ़ाकर 4,300 रुपये वर्गमीटर तक करने की घोषणा की. इसके अलावा नियमानुसार ब्याज भी देय होगा. यही नहीं, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अधिग्रहण से प्रभावित हर एक किसान परिवार के व्यवस्थापन, रोजगार और सेवायोजन के भी समुचित प्रबंध किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री की घोषणा को मनचाही मुराद बताते हुए सभी किसानों ने 'जय श्रीराम' के नारे से उनका अभिवादन किया और कहा कि अब लखनऊ से सीधा अयोध्याधाम जाकर श्रीरामलला के दर्शन-पूजन करेंगे. इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अगले वर्ष अप्रैल में प्रधानमंत्री मोदी के कर-कमलों से एशिया के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा.
(IANS इनुपट के साथ)
कानपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के दो मामलों ने पुलिस को किया हैरान, हिंदू संगठन भी आए सामने