Gorakhpur News: सीएम योगी ने गोरखपुर को दी करोड़ों की सौगात, बोले- 'पहले लोग यहां आने से डरते थे'
CM Yogi Adityanath News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र और राज्य सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि आज गोरखपुर का इतना विकास हुआ है कि यहां फिल्मों की शूटिंग हो रही है.
![Gorakhpur News: सीएम योगी ने गोरखपुर को दी करोड़ों की सौगात, बोले- 'पहले लोग यहां आने से डरते थे' Cm yogi adityanath innaugrate schemes worth Rs 175 crore in Gorakhpur ann Gorakhpur News: सीएम योगी ने गोरखपुर को दी करोड़ों की सौगात, बोले- 'पहले लोग यहां आने से डरते थे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/ad68439fd0593d56dbdfd356ae4a1b9e1699500680273432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Yogi Adityanath Gorakhpur Visit: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanth) शुक्रवार को गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे, जहां उन्होंने 175 करोड़ की 116 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पहले गोरखपुर आने से भी लोग डरते थे, लेकिन आज लोग यहा बसना चाहते हैं. सीएम योगी ने इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार के तमाम गिनाए और विरोधियों पर निशाना साधा.
सीएम योगी ने कहा कि विगत साढ़े छह साल में 55 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना से मुफ्त पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिससे लोगों के जीवन यापन में सुधार हुआ. 10 साल पहले गोरखपुर आने में लोग डरते थे. वे सोचते थे कुछ हो न जाए, लेकिन अब गोरखपुर में लोगों को हर सुविधा मिल रही है और विकास की गंगा बह रही है.
केंद्र व राज्य सरकार के काम गिनाए
सीएम योगी ने कहा कि आज का समय अर्थव्यवस्था का समय है. देश-प्रदेश समृद्ध विरासत के साथ आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे तो प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ेगी. इससे बुनियादी जरूरतें पूरी होंगी और खुशहाली आएगी. आज के दौर के अनुरूप स्कूल, मार्केट, कनेक्टिविटी, रोजगार, परिवहन जैसी सुविधाएं शहरी जीवन में ही संभव हैं. यदि कोई व्यक्ति विकास प्राधिकरणों या आवास विकास परिषद से मकान खरीदता है तो उसे आवास, स्कूल, पार्क, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, हेल्थ केयर आदि की बेहतर सुविधा उपलब्ध होती हैं. उन्होंने अपील की लोग सोच-समझकर ही घर खरीदें.
55 लाख गरीब परिवार बने लखपति
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना से प्रदेश में 55 लाख ऐसे गरीब परिवार लखपति हो गए, जिनके पास सिर ढकने की जगह नहीं होती थी, उन्हें उपलब्ध कराए गए आवासों की कीमत कम से कम 10 लख रुपये है. प्रदेश में पौने तीन करोड़ परिवारों को शौचालय की भी सुविधा मिली, मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, पेंशन आदि से लाभान्वित किया गया है.
UP Weather Update: नोएडा-गाजियाबाद में 400 के पार पहुंचा AQI, बारिश का अलर्ट, अब बढ़ेगी ठंड
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में हुए विकास की चर्चा करते हुए कहा कि आज यहां फिल्मों की शूटिंग होती है. गोरखपुर में एम्स अपनी सेवा दे रहा है. खाद कारखाना फिर से चल रहा है. पिपराइच में चीनी मिल शुरू हो चुकी है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज बेहतरीन हो चुका है. गोरखपुर में चिड़ियाघर खुल चुका है. यहां सड़कों की बेहतरीन कनेक्टिविटी से जाम की समस्या का काफी हद तक समाधान हो चुका है.
सीएम योगी ने बदली यूपी की तस्वीर
इस मौके पर सांसद रवि किशन भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने विकास में बुलडोजर का नायाब मॉडल देकर प्रदेश और गोरखपुर की छवि ही बदल दी है. उनके मार्गदर्शन में गोरखपुर लंदन और मॉरीशस जैसा विकसित हो रहा है. लोग अब गोरखपुर को मिनी मॉरीशस तक कहने लगे हैं. जल्द ही गोरखपुर में लंदन आई की तर्ज पर गोरखनाथ आई बनेगा.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स
*T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)