लखनऊ, एजेंसी। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राज्य में 13 नयी प्रयोगशालाओं का लोकार्पण किया. एक विज्ञप्ति के मुताबिक ‘बायोसेफ्टी सेकेण्ड जेनरेशन’ (बीएसएल-दो) की 13 नयी प्रयोगशालाओं में 10 विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेजों में तथा तीन प्रयोगशालाएं निजी मेडिकल कॉलेजों में स्थापित की गई हैं.


जालौन, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, बस्ती बहराइच, फिरोजाबाद, अयोध्या, बांदा तथा बदांयू के मेडिकल कॉलेजों में प्रयोगशालाएं बनायी गयी हैं. निजी मेडिकल कॉलेजों में जीएस मेडिकल कॉलेज हापुड़, मायो इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बाराबंकी तथा तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज में प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं.


इन प्रयोगशालाओं द्वारा निरन्तर कार्य करते हुए प्रतिदिन लगभग पांच हजार जांच की जा सकेगी. बयान के अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री ने अयोध्या, बस्ती, बांदा, सहारनपुर, आजमगढ़ के मेडिकल कॉलेजों तथा तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी में स्थापित प्रयोगशालाओं के प्रतिनिधियों से संवाद किया.
उन्होंने कहा कि प्रयोगशालाओं द्वारा लगातार कार्य करके अधिक से अधिक जांच पूरी पारदर्शिता व गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पन्न किए जाएं.


ये भी पढ़ेंः
चीनी सेना की घुसपैठ पर बोलीं मायावती- सरकार को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत


बाहुबलियों पर शिकंजाः अतीक अहमद पर अगर कार्रवाई हो रही है तो उसका असर क्यों नहीं दिख रहा?