मिशन शक्तिः अब थाने में बेहिचक जा सकेंगी महिलाएं, हेल्प डेस्क के जरिए खुलकर कह सकेंगी बात, योगी ने की शुरुआत
थाने में शिकायत करने के लिए घबराते हुए जाने वाली महिलाएं अब बेहिचक अधिकारियों तक अपनी पीड़ा पहुंचा सकेंगी. इसके लिए सीएम योगी ने प्रदेश के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की.
![मिशन शक्तिः अब थाने में बेहिचक जा सकेंगी महिलाएं, हेल्प डेस्क के जरिए खुलकर कह सकेंगी बात, योगी ने की शुरुआत CM Yogi Adityanath Innaugurates Women Help Desk in All Police Stations of State Mission Shakti ANN मिशन शक्तिः अब थाने में बेहिचक जा सकेंगी महिलाएं, हेल्प डेस्क के जरिए खुलकर कह सकेंगी बात, योगी ने की शुरुआत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/23182001/Women-Help-Desk-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेरठ। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश के 1500 थानों में बने महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब महिलाएं निःसंकोच थानों में जाकर महिला पुलिस अधिकारियों से अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित समारोह के जरिए प्रदेश के सभी थानों में वर्चुअली इस डेस्क का शुभारंभ किया. इससे पहले थाने में महिला हेल्प डेस्क नहीं होता था. साथ ही शिकायत दर्ज करवाने गई पीड़िताओं से पुरुष पुलिस कर्मियों की दुर्व्यवहार की ख़बरें भी सामने आती थीं. अब महिला हेल्प डेस्क के जरिए पीड़ित महिला निःसंकोच थाने में जा सकती है.
बता दें कि महिला हेल्प डेस्क को काफी हाईटेक बनाया गया है. यहां पर साइबर एक्सपर्ट से लेकर के सभी तकनीकी जानकार मौजूद होंगे. महिलाओं के साथ चाहे साइबर अपराध हो या फिर अन्य किस्म का अपराध, सभी का निवारण तत्काल इस महिला हेल्प डेस्क के जरिए किया जाएगाा.
महिलाओं को मिलेगी मदद हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला हेल्प डेस्क से महिलाओं को काफी ज्यादा राहत मिलेगी. एक शांत और सुरक्षित माहौल में महिलाएं अपनी बात को पुलिस अधिकारियों के सामने रख सकती हैं. जिससे तत्काल उनकी शिकायतों का निवारण होगा ताकि वो अपने आपको असहाय या असुरक्षित महसूस न करें.
महिलाओं में खुशी 'मिशन शक्ति' के तहत बनाई गई महिला हेल्प डेस्क को लेकर महिलाएं काफी ज्यादा खुश नजर आ रही हैं. एबीपी गंगा ने महिलाओं से खास बातचीत की और जानने की कोशिश की कि आखिरकार महिलाएं 'मिशन शक्ति' को किस नजरिए से देखती हैं. क्या अब उन्हें लगता है कि वह सरकार की महिला सुरक्षा को लेकर जो कदम उठा रही है, उससे महिलायें सुरक्षित महसूस करेंगी. जिस पर कई महिलाओं ने खुशी जताई तो कई महिलाओं का कहना था कि वक्त के साथ ही डेस्क की उपयोगिता और महत्व का पता लगेगा.
उत्तर प्रदेश सरकार की इस पहल को महिलाएं सकारात्मक नजरिए से देख रही हैं. उनका मानना है कि पहली बार किसी सरकार ने महिलाओं के बारे में इतना सोचा है और उनको सुरक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है पीड़ित महिलाएं थाने और पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा लगा कर थक जाती हैं लेकिन सुनवाई नहीं होती. महिलाओं ने कहा कि अब उन्हें भरोसा होने लगा है कि वे अब सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ेंः
रामपुर प्रशासन की अनोखी पहल, मिशन शक्ति के तहत बेटियों को सौंपी जिले की कमान ग्रेटर नोएडाः दो हफ्ते बीतने के बाद नहीं पकड़ा गया तेंदुआ, 3 दिनों से चहल-कदमी करता हुआ कैमरे में कैद![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)