Mathura News: मथुरा के ब्रज रज उत्सव में 23 नवंबर को आएंगे पीएम मोदी, सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
PM Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा में हो रहे ब्रज रज उत्सव में शामिल हो सकते हैं. सीएम योगी ने उनके आगमन की तैयारियों का जायज़ा लिया.
Brij Raj Utasav 2023: कृष्ण नगरी मथुरा में इन दिनों ब्रज रज उत्सव चल रहा है. 23 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस उत्सव में शामिल हो सकते हैं. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जोरों-शोरों से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी बीच रविवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे और पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. सीएम योगी ने ब्रज रज उत्सव में हिस्सा भी लिया और कार्यक्रम में आए कलाकारों का उत्साह बढ़ाया. सीएम योगी को अपने बीच पाकर कलाकार भी काफी खुश दिखाई दिए.
पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस उत्सव में 23 नवंबर को शामिल हो सकते हैं. हालांकि उनके कार्यक्रम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसकी तैयारियां जोरों से शुरू कर दी गई हैं. एडीजी आगरा रेंज समेत एडीजी आगरा जोन के अलावा मंडलायुक्त भी पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं. सीएम योगी खुद तमाम तैयारियों पर नजर रखे हैं.
सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक पीएम की सुरक्षा के लिए चार हजार जवान लगाए गए हैं, पुलिस प्रशासन लगातार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तमाम चीजों का ध्यान रखा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ब्रज उत्सव के साथ श्री कृष्ण जन्मस्थान और द्वारिकाधीश मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं. इसलिए मंदिर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. मथुरा और वृंदावन दोनों ही जगहों पर पीएम मोदी की विजिट के चलते लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है. वहीं वृंदावन के सुनरख में भी एक हैलीपेड बनाने पर विचार चल रहा है.