UP News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के सात जुलाई को वाराणसी (Varanasi) और गोरखपुर (Gorakhpur) के दौरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी तैयारी समय से पहले पूरी करने के निर्देश दिये. सीएम योगी ने अगले दो दिनों तक ‘प्लास्टिक मुक्त काशी’ अभियान चलाने के भी निर्देश दिये.
मंगलवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मौके पर कोई कमी न रहने पाये. उन्होंने संभावित बरसात के दृष्टिगत समुचित तैयारी किये जाने पर विशेष बल दिया. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गोवंश और आवारा पशु सड़कों पर छुट्टा घूमते न दिखाई दें. उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए जाने हेतु सड़कों पर अतिक्रमण न होने देने की अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि जहां कहीं भी अतिक्रमण हो उसे तत्काल हटवा दिया जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप काशी की छवि दिखनी चाहिए.
सीएम योगी ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान सभी को श्रावण मास की बधाई देते हुए कहा, ''यह सौभाग्य की बात है कि श्रावण मास में ही प्रधानमंत्री का आगमन वाराणसी हो रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है.'' उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए और आगामी दो दिवस तक ‘प्लास्टिक मुक्त काशी’ का अभियान चलाया जाए.
विद्युत सजावट के निर्देश
मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, विकास प्राधिकरण व एनएएचआई के अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि सभी सड़कों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गड्ढामुक्त किया जाए. उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के साथ ही, श्रावण मास के दौरान वाराणसी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने हेतु विद्युत विभाग के अभियन्ताओं को निर्देश दिए. बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने जी-20 समूह के कार्यक्रम के दौरान शहर में की गयी विद्युत सजावट की भांति ही प्रधानमंत्री के आगमन पर विद्युत सजावट कराए जाने के निर्देश दिए.
उधर गोरखपुर में प्रधानमंत्री मोदी सात जुलाई को ही गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होंगे और गोरखपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. सीएम योगी ने मंगलवार को गोरखपुर में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मोदी द्वारा गोरखपुर के विकास के लिए किए गए योगदान की चर्चा की. उन्होंने कहा कि गोरखपुर के लोगों को प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने का सुनहरा मौका मिला है क्योंकि वह सात जुलाई को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होने और गोरखपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के लिए आ रहे हैं.