Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में अभी करीब एक साल का वक्त बाकी है. लेकिन देश में हर पार्टी ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. वहीं उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) ने अपने चुनाव वादों पर काम और तेज कर दिया है. यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त पार्टी ने संकल्प पत्र में हर परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार देने का वादा किया था. इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने फिर एक निर्देश दिया है. 


सीएम योगी ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर नियोजन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने प्रदेश में सेक्टरवार पोटेंशियल को प्रोत्साहित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने कहा, "प्रदेश के हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी/रोजगार/सेवायोजन से जोड़ने के लिए लागू Family ID कार्यक्रम के बारे में आमजन के बीच जागरूकता बढ़ाई जाए."


यूपी में रिकॉर्ड GST कलेक्शन, देश में नंबर वन, रजिशट्रेशन में भी सबसे आगे, कर चोरी रोकने के लिए सीएम योगी का निर्देश


क्या दिया निर्देश?
मुख्यमंत्री ने कहा, "अब तक प्राप्त 98,046 आवेदनों में से 41,440 Family ID जारी की जा चुकी है. Family ID के आधार पर योजनाओं की मैपिंग कर, परिवारों को प्रदान की जा रही योजनाओं को सम्मिलित करते हुए, परिवार कल्याण ई-पासबुक जारी करने की तैयारी करें. प्रदेश के विकास के संबंध में दीर्घकालिक नियोजन के लिए स्टेट ट्रांसफॉर्मेशन कमीशन का सृजन किया गया है. कमीशन में सभी महत्वपूर्ण पदों पर यथाशीघ्र योग्य विशेषज्ञों का चयन/नामांकन कर इसे क्रियाशील किया जाए."


गौरतलब है कि बीजेपी ने यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है. पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य की कमान दी गई. इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 255 सीटों पर जीत दर्ज की. राज्य में 1984 के बाद पहली बार किसी पार्टी ने अपनी सत्ता बचाई है. हालांकि बीजेपी गठबंधन ने 2017 में 325 और 2022 में 275 सीटों पर जीत दर्ज की थी.