UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को लखनऊ (Lucknow) में अपने काफिले को एक एंबुलेंस (Ambulance) के लिए रोक दिया. काफिले को रोककर सामान्य यातायात में फंसी एक एंबुलेंस को पहले जाने का रास्ता दिया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.


क्या दिया निर्देश
पुलिस उपायुक्त (यातायात) सुभाष चंद्र शाक्य ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम मुख्यमंत्री का काफिला हजरतगंज से बंदरिया बाग की तरफ रवाना होने के लिए निकलने वाला था. इसके लिए एक सामान्य प्रक्रिया के तहत उस रास्ते पर यातायात रोका गया था. तभी राजभवन के नजदीक योगी ने एक एंबुलेंस को यातायात में फंसे देखा. जिसके बाद उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया कि अपना कारवां सड़क के एक किनारे पर रोक दें और एंबुलेंस को जाने का रास्ता दें. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की इस पहल की आम लोगों ने सराहना की.


क्या बोले यात्री
यातायात रोके जाने के कारण वहां खड़े लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र के भास्कर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंसानियत का परिचय देते हुए एंबुलेंस को जाने दिया. हो सकता है कि इससे किसी की जान बच गई हो. योगी आदित्यनाथ ने यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में पिछले हफ्ते ही शपथ ली थी. वह लगातार दूसरी बार सीएम की कुर्सी पर काबिज हुए हैं. उन्होंने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में हुए शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने शपथ ली. 


ये भी पढ़ें-


UP News: भ्रष्ट अफसरों पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन, सोनभद्र डीएम के बाद गाजियाबाद SSP पवन कुमार सस्पेंड


Chardham Yatra: 3 मई से शुरू होगी चारधाम यात्रा, जानिए कब से खुलेंगे गंगोत्री, यमुनोत्री और बाबा बद्रीनाथ के कपाट