UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के सभी अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की. इस बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी पुलिस कार्मिकों को 'ई-पेंशन' से जोड़ने के साथ ही समय पर पदोन्नति मिले. साथी ही बीते दिनों हुई पुलिस की परीक्षा का रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया गया है.


सीएम योगी ने कहा, 'पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम इस माह के अंत तक जारी करने की तैयारी करें. रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाएं, परीक्षाओं की शुचिता को हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है. वीमेन पॉवर लाइन-1090 को और उपयोगी बनाने का प्रयास हो एवं इसके बारे में जागरूकता बढ़ाएं.'


मुख्यमंत्री ने कहा, 'हर जिले का लक्ष्य तय करें, ससमय दोषियों को दंड मिलना सुनिश्चित कराएं. विशेष परिस्थितियों में हमारी PRV 112 ने बेहतरीन परिणाम दिए हैं. आज औसत रिस्पॉन्स टाइम घटकर 7.5 मिनट तक आ गया है. कुछ जिलों में तो 3-5 मिनट में रिस्पॉन्स मिल रहा है. तकनीक की सहायता से इसे और कम किया जाना चाहिए.'


नियमों में बदलाव पर विचार करें- सीएम
उन्होंने कहा, 'मृतक आश्रितों के प्रकरण में आश्रित की आयु को ध्यान में रखते हुए नियमों में बदलाव पर विचार किया जाना चाहिए. फिजिकल परीक्षण के नियम व्यावहारिक होने चाहिए. मृतक आश्रितों के प्रकरण का तय समय-सीमा के भीतर निस्तारित होना सुनिश्चित करें. साइबर क्राइम रोकने के लिए हर स्तर पर सतर्क रहना होगा.'


लालू यादव के बेटे तेज प्रताप का फोन नहीं उठा रहे अखिलेश यादव, कहा- 'पहले उठा लेते थे लेकिन...'


बैठक के दौरान उन्होंने कहा, 'साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरुकता बढ़ाने की आवश्यकता है. शिक्षक, उद्यमियों, व्यापारियों, चिकित्सकों सहित अलग-अलग वर्गों के साथ समय-समय पर गोष्ठियां की जाएं. सभी पुलिस कार्मिकों को 'ई-पेंशन' से जोड़ने के साथ ही समय पर पदोन्नति मिले, उनकी चरित्र पंजिका पर सही विवरण अंकित हो, उनकी योग्यता और प्रतिभा के अनुरूप पदस्थापना मिले व सेवानिवृत्ति के समय देयकों का भुगतान समय से हो.'