उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, सीएम योगी का निर्देश- अलर्ट पर रहें अधिकारी
उत्तराखंड में हिमस्खलन के बाद धौलीगंगा नदी में जल स्तर बढ़ गया है. ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही की खबर है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित विभागों और अफसरों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है.
![उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, सीएम योगी का निर्देश- अलर्ट पर रहें अधिकारी CM Yogi adityanath instructions officials on alert over avalanche in Tapovan area of Chamoli district उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, सीएम योगी का निर्देश- अलर्ट पर रहें अधिकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07183207/up-officers.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तराखंड में बांध टूटने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के संबंधित विभागों और अफसरों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है. सीएम ने कहा कि है हालात पर मुस्तैदी के साथ पूरी नजर रखी जाए. इतना ही नहीं SDRF को भी अलर्ट कर दिया गया है.
ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही की खबर गौरतलब है कि, उत्तराखंड के जोशीमठ के रेणी में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही की खबर है. तपोवन में पॉवर प्रोजेक्ट बहने की सूचना है. बताया जा रहा है कि कई लोग इसमें बह गए हैं. प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. राहत और बचाव का काम जारी है.
घटनास्थल के लिए रवाना हुए अधिकारी चमोली जिले के तपोवन क्षेत्र में रेणी गांव में एक बिजली परियोजना के पास अचानक हिमस्खलन के बाद धौलीगंगा नदी में जल स्तर बढ़ गया है. चमोली के जिलाधिकारी ने अधिकारियों को धौलीगंगा नदी के किनारे बसे गांवों में रहने वाले लोगों को बाहर निकालने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
आवश्यक कदम उठा रही है सरकार उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, चमोली जिले से एक आपदा की सूचना मिली है. जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभागों को स्थिति से निपटने के लिए निर्देशित किया गया है. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है.
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह आईटीबीपी ने भी बयान जारी करते हुए कहा, रेणी गांव के पास धौलीगंगा में भारी बाढ़ देखी गई, हताहत होने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. बचाव के लिए सैकड़ों आईटीबीपी के जवान पहुंच गए हैं. चमोली पुलिस ने बताया कि तपोवन इलाके में एक ग्लेशियर के टूटने से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हो गया है. अलकनंदा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें:
उत्तराखंड: रेणी में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, कई लोगों के बहने की सूचना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)