मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तीन घंटे तक बागपत में रहे. उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिए हर गांव में स्टेडियम व ओपन जिम बनाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने सीएचसी बागपत में हेल्थ एटीएम का शुभारंभ करते हुए निरीक्षण भी किया. उसके बाद मुख्यमंत्री ने कलक्ट्रेट में प्रबुद्धजनों और जनप्रतिनिधियों के संवाद किया और अफसरों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि कानून का राज और बदमाशों में भय दिखाई देना चाहिए.


सुबह लगभग साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बागपत पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मवीकलां गांव स्थित किसान इंटर कालेज के मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों के साथ संवाद किया. मुख्यमंत्री ने बागपत के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सरकार की नई खेल नीति से बागपत के खिलाड़ियों को फायदा होगा. प्रदेश के खिलाड़ियों को अच्छी पुरस्कार राशि व नौकरी दी जाएगी. देहात क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए हर गांव में ओपन जिम व स्टेडियम बनाने की व्यवस्था कराई जा रही है. मुख्यमंत्री ने बागपत खेल विकास अभियान की सराहना करते हुए पीपीटी के माध्यम से लघु फिल्म भी देखी. मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढ़ाने पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने बरगद, पीपल आदि पौधा का रोपण करते हुए आमजन को पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.


मुख्यमंत्री ने सीएचसी बागपत में हेल्थ एटीएम का शुभारंभ करते हुए केएमसीयू यूनिट का निरीक्षण किया. यूनिट के कर्मचारी विरल शाह से एमएनसीयू (मातृ नवजात देखभाल इकाई) की जानकारी. हेल्थ एटीएम में बॉडी मास, इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबालिक एज, बाडी फैट, हाईड्रेशन प्लस, मसल मास, शरीर का तापमान आदि 52 रोगों की जांच हो सकेगी. उसके बाद मुख्यमंत्री का बागपत नगर में व्यापारियों ने स्वागत किया.


कलक्ट्रेट में मुख्यमंत्री ने प्रबुद्धजनों से संवाद करते हुए कहा कि पुरा स्थित भगवान परशु रामेश्वर महादेव मंदिर आस्था के साथ पर्यटन में भी पहचान बनाएगा. इसके लिए लगभग 400 करोड खर्च होंगे. अब सरकार यहां पर्यटन को बढावा देने जा रही है. पुरा महादेव पर्यटन के क्षेत्र में बडे केंद्र के रूप में पहचान बनाएगा. मुख्यमंत्री ने अफसरों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि समाज में कानून का राज और बदमाशों में भय का माहौल दिखाई देना चाहिए. इस दौरान सांसद डा. सत्यपाल सिंह, राज्यमंत्री केपीमलिक, एडीजी मेरठ राजीव सब्बरवाल, मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह, आइजी मेरठ प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी राजकमल यादव, एसपी नीरज कुमार जादौन मौजूद रहे.


इसे भी पढ़ें:


Kedarnath Yatra 2022: बारिश थमने के बाद फिर परवान चढ़ी केदारनाथ यात्रा, भक्तों के हुजूम के बीच प्रशासन ने की ये अपील


Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में शिवसेना मजबूत करेगी संगठन, 30 जिलों में घोषित किए नए जिलाध्यक्ष