Unnao News: उन्नाव की गुड़िया से सीएम योगी ने पूछा- सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है? मिला ये जवाब
यूपी के सीएम ने वर्चुअल संवाद के दौरान उन्नाव की एक लड़की से बात की और उससे यह जानने की कोशिश की कि उसे योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं.
![Unnao News: उन्नाव की गुड़िया से सीएम योगी ने पूछा- सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है? मिला ये जवाब cm yogi adityanath interacted with unnao girl during virtual samvad ann Unnao News: उन्नाव की गुड़िया से सीएम योगी ने पूछा- सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है? मिला ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/ea0a983b61ca66ed3197c6315173f0a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को वर्चुअल संवाद के जरिए गरीब कल्याण योजना (Garib Kalyan yojna) के लाभार्थियों से बात की. इस दौरान सीएम योगी की बात उन्नाव की एक लड़की गुड़िया (Gudia) से हुई. सीएम योगी ने गुड़िया से योजना के मिल रहे लाभ के बारे में पूछा. इसके अलावा उन्होंने यह भी जानना चाहा कि वह पढ़ाई करती है या नहीं. सीएम से बात कर गुड़िया बेहद खुश नजर आई.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव के नवाबगंज ब्लॉक की गुड़िया ने मीडिया को बताया कि उनसे सीएम ने पूछा कि उसे योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं. गुड़िया ने कहा कि उसे सीएम से बात कर अच्छा लगा. सीएम योगी ने गुड़िया से सीधे संवाद में पूछा कि उसे आवास मिला है या नहीं. साथ ही उससे यह पूछा गया कि उसे योजना के तहत कितने पैसे मिले हैं.
सीएम ने दी पढ़ने की सलाह
इसके अलावा गुड़िया से आयुष्मान कार्ड के बारे में भी पूछा गया. सीएम योगी ने यह जानने की भी कोशिश की कि गुड़िया को किन-किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है. सीएम योगी ने गुड़िया को बताया कि अगर वह आयुष्मान कार्ड बनवाती है तो वह कहीं भी पांच लाख रुपये तक का इलाज करवा सकती है. वहीं, इस दौरान सीएम योगी ने गुड़िया को पढ़ने की भी सलाह दी. दरअसल, गुड़िया ने इस बातचीत के दौरान उन्हें बताया था कि वह पढ़ाई नहीं कर रही है.
बता दें कि आज गरीब कल्याण सम्मेलन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचने और उस योजना में अगर कोई भ्रष्टाचार हो रहा है, तो उस पर अंकुश लगाने के लिए संवाद का कार्यक्रम बहुत जरूरी है. उन्होंने मंगलवार को यूपी सरकार की योजनाओं के 7 लाभार्थियों से सीधी बात की.
ये भी पढ़ें -
UP Assembly: उत्तर प्रदेश में बढ़ाई गई विधायक निधि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया एलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)