Janta Darshan In Gorakhpur: उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) परिसर में ‘जनता दर्शन’ के दौरान करीब 500 लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान सीएम योगी ने लोगों की समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया. ‘जनता दर्शन’ का आयोजन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में किया गया था. सीएम ने कहा कि जिन्हें आवास की समस्या है, उन्हें सरकारी योजना से आवास दिलाया जाएगा. गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
वहीं भूमि पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चेतावनी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि भू-माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा एक बयान जारी कर कहा गया है कि लखनऊ रवाना होने से पहले सीएम ने अधिकारियों को लोगों की समस्या के समाधान के लिए जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान गुणवत्तापूर्ण और संतोषप्रद होना चाहिए.
सीएम योगी ने महिला को दिया आवास देने का आश्वासन
बयान के अनुसार, एक महिला ने सीएम योगी को आवास की समस्या बताई. सीएम ने उसे प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिए जाने का आश्वासन दिया. एक अन्य महिला ने विद्युत कनेक्शन न मिलने की समस्या बताई. इस पर उन्होंने अधिकारियों को बिजली कनेक्शन देने में आ रही दिक्कत का पता करने और महिला को जल्द से जल्द यह सुविधा देने के निर्देश दिए.
इलाज को लेकर सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
यह भी बयान में बताया गया है कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार करने वालों को सीएम ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पूरी मदद देने का आश्वासन दिया. इसे लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाज संबंधी इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कर शासन को भेजें.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'टिफिन बैठक' को लेकर योगी के मंत्री ने दिया अखिलेश यादव को करारा जवाब, कहा- 'उनके सिर के ऊपर...'