CM योगी 3 सितंबर को लेंगे बीजेपी की सदस्यता, अनुसूचित मोर्चा घर-घर जाकर बनाएगा 10 लाख नए सदस्य
UP News: बीजेपी 2 सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू कर रही है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 3 सितंबर को पार्टी की सदस्यता लेंगे. पार्टी अपने सदस्यता अभियान के जरिए समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचेगी.
UP News: भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में 2 सितंबर से सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रही है. उत्तर प्रदेश में भी इस कड़ी में सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी. उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ 3 सितंबर को पार्टी की सदस्यता फिर से लेंगे. उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी योगी आदित्यनाथ को पार्टी का सदस्य बनायेंगे. पार्टी अपने सदस्यता अभियान के जरिए शिक्षक ,व्यापारी, चिकित्सक, साहित्यकार, अधिवक्ता, चित्रकार , कलाकार, खिलाड़ी ,पूर्व सैनिक, युवा, वर्ग महिला समेत समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचेगी.
बीजेपी अपने अलग-अलग मोर्चा के लोगों को सदस्य बनाने की जिम्मेदारी दे रही है. इसमें अनुसूचित जाति मोर्चे को प्रदेश में 10 लाख वंचितों को पार्टी का सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है. इस लक्ष्य को तय करते हुए यह कहा गया है कि मोर्चे का प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता अनुसूचित जाति के बीच जाकर उन्हें भाजपा की विचारधारा और पार्टी से जोड़ने का काम करेगा. अनुसूचित जाति वर्ग के प्रत्येक घर तक पहुंचना भाजपा ने अपना लक्ष्य बनाया है. इस दौरान पार्टी के लोग अनुसूचित वर्ग के लिए भाजपा द्वारा तय किए गए सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के कामों को भी बताएंगे.
ऐसे बन सकते हैं सदस्य
भारतीय जनता पार्टी ने जो सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. उससे कोई भी व्यक्ति मिस्ड कॉल देकर , क्यू आर कोड स्कैन करके, डिजिटली या सीधे संपर्क से भाजपा का सदस्य बन सकता है. अनुसूचित वर्ग के बीच में अपनी पैठ बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि पहले भी हमने बस्ती संपर्क के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया था, इस बार मोर्चा बौद्ध मठों ,बौद्ध विहारों, रविदास और वाल्मीकि मंदिरों सहित धार्मिक सामाजिक केंद्रों पर पहुंचेगा और लोगों को अपने साथ जोड़ेगा.
ये भी पढ़ें: भेड़िया गया नहीं, बाघ आ गया, लखीमपुर में लोगों की जान पर आफत,8 बाघों की तलाश तेज