अलीगढ़ को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 675 करोड़ की 304 परियोजनाओं का किया लोकापर्ण-शिलान्यास
Aligarh News: सीएम योगी आज अलीगढ़ में 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे और उद्यमियों को 35 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण और 1,500 से अधिक छात्रों को टैबलेट वितरित करेंगे.
CM Yogi Adityanath in Aligarh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार (28 अगस्त) को अलीगढ़ पहुंचे हैं. इस दौरान वह 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. युवाओं को नौकरियां के साथ करोड़ों रुपये की सौगात जिले भर की जनता और छात्रों के लिए तमाम तरह की योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ के सोमना रोड स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय मेगा रोजगार और ऋण मेले के तहत 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र, उद्यमियों को 35 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण और 1,500 से अधिक छात्रों को टैबलेट वितरित किया.
उन्होंने अलीगढ़ में 705 करोड़ रुपए की लागत वाली 305 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ के सोमना रोड स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय मेगा रोजगार एवं ऋण मेले के तहत 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र, उद्यमियों को 35 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण और 1,500 से अधिक छात्रों को टैबलेट वितरित करेंगे।
वे… pic.twitter.com/cUUXQcxPsD
">
सीएम योगी करेंगे रोजगार मेला का शुभारंभ
दरअसल, सीएम योगी के अलीगढ़ आने पर, खैर विधानसभा के कस्बा स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल परिसर में प्रस्तावित कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. अलीगढ़ प्रशासन की ओर से आज वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. इस दौरान वह पांच हजार से अधिक युवाओं को नौकरी का तोहफा दिया, जिसकी तैयारी कुछ दिन पहले ही पूरी कर ली गई थी, जिसका सीएम योगी ने आज इस रोजगार मेला का शुभारंभ किया.
1500 से अधिक छात्रों को वितरित करेंगे टैबलेट
जानकारी के मुताबिक रोजगार मेले में 50 कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुईं. इसमें टाटा मोटर्स क्वीस कंपनी, फिलिपिकार्ड, हाली हर्ब, टाटा स्टिप समेत अन्य कंपनियां शामिल हुईं. सीएम योगी की तरफ से 1,500 से अधिक छात्रों को टैबलेट दिया गया. सोमना रोड पर गुरुकुल पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई थी. सीएम योगी से आने से पहले कई अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया था.
करोडों के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
सीएम योगी आज अलीगढ़ को बड़ा तोहफा देने वाले हैं. सीएम योगी जनसभा के 675 करोड़ की 304 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें 209 करोड़ की 113 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 465.98 करोड़ की 191 परियोजनाएं शामिल है.
नौकरी की गारंटी डबल इंजन की सरकार देती है।
देश का सम्मान बढ़ाइए, बाकी जिम्मेदारी हमारी होगी...: #UPCM @myogiadityanath #YogiCreatesRecordJobs
Full Video : https://t.co/vXQDHOImlE pic.twitter.com/ge1p8EhLEV
">
''नौकरी की गारंटी डबल इंजन की सरकार देती है''
अलीगढ़ में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 500 खिलाड़ियों को नौकरी दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि नौकरी की गारंटी डबल इंजन की सरकार देती है. उन्होंने आगे कहा कि हम सुरक्षा व सम्मान सबको देंगे, विकास सबका करेंगे लेकिन अगर किसी ने कानून को हाथ में लेने का दुस्साहस किया तो उसको लेने के देने पड़ जाएंगे। उसकी कई पीढ़ियों के पास जो अनैतिक व अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति है, उस संपत्ति को जब्त करके गरीबों मे बांटने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: Farrukhabad News: 'उनके शरीर पर चोट, कांटे चुभे हुए हैं..', आत्महत्या की थ्योरी पर पिता ने किए नया दावा