Kannauj News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी के करहल में जनसभा की. इस दौरान सीएम ने कन्नौज में नवाब सिंह यादव के मामले का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला.सीएम ने कहा कि अराजकता और गुंडागर्दी इनके डीएनए का हिस्सा है और प्रदेश में इनका मॉडल देखना है तो इनका मॉडल विकास का नही विकास के कार्यों में लूट मचाने वाले लोग है.कन्नौज का नबाब ब्रांड इनका वास्तविक चेहरा है.


इससे पहले सीएम ने कहा कि आज यहां करहल में अनेक विकास परियोजनाओं को प्रस्तुत किया जा रहा है. यहां हम ग्रामीण मिनी स्टेडियम का निर्माण करने जा रहे हैं,साथ ही एक फायर टेंडर का भी शिलान्यास होने जा रहा है. आप सभी मतदाताओं को बधाई. अभी अनेक नौजवानों को स्मार्टफोन टैबलेट दिया गया,आधी आबादी को चेक वितरण किया गया,एक हफ्ते पहले इसी मंच से हमारे डिप्टी सीएम पाठक जी ने रोजगार मेले में हजारों युवाओ को रोजगार के अवसर दिए.


'कभी वीवीआईपी जनपद था लेकिन...'
सीएम ने कहा कि जो मैनपुरी कभी वीवीआइपी जनपद माना जाता था,लेकिन विकास में पिछड़ गया,इस जनपद का सम्बंध महान ऋषियों से रहा,सेनानियों से रहा,फिर क्यो इसको पहचान का संकट पैदा किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी अराजकता फैलाने वाले लोगो ने यहां अलग मॉडल पैदा कर दिया,इनका वास्तविक चेहरा कन्नौज का नवाब ब्रांड बन गया है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा ने प्रदेश को दंगो की आग में झोंका, नौजवानों के नौकरियों में डाका डाला,अभी हाल ही में प्रदेश में 60 हजार से ज्यादा पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न हुई,कहीं कोई शिकायत नही,कोई भ्र्ष्टाचार नही है. 2017 से पहले हर नौकरी बिकती थी, वसूली होती थी,चाचा भतीजा वसूली पर निकल जाते थे,वसूली ज्यादा हो जाती तो भतीजा चचा से बैग लेकर भाग जाता था. 


Akhilesh Yadav और Shivpal Singh Yadav पर सीएम योगी आदित्यनाथ का नया दावा मचाएगा सियासी खलबली? जानें- क्या कहा?